Announcement of Natural Star Nani's new film

नेचुरल स्टार नानी की नई फिल्म का ऐलान, मृणाल ठाकुर के साथ करेंगे रोमांस…

नेचुरल स्टार नानी की नई फिल्म का ऐलान : Announcement of Natural Star Nani's new film, will romance with Mrinal Thakur...

Edited By :   Modified Date:  July 14, 2023 / 04:45 PM IST, Published Date : July 14, 2023/4:45 pm IST

मुंबई । नेचुरल स्टार नानी इन दिनों अपनी फिल्म NANI30 को लेकर चर्चा में है। NANI30 फिल्म का नाम हिंदी में ‘HI PAPA’ होने वाला है। ‘HI PAPA’ एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ मलयाली भाषा में डब करके रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में नानी के आपजिट मृणाल ठाकुर दिखाई देने वाली है। ‘HI PAPA’ 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े :  UP Weather Update : प्रदेश में भारी बारिश का कहर…! गंगा-यमुना सहित कई नदियां उफान पर, अनेक जगहों पर बाढ़ का खतरा 

नानी को आखिरी बार दशरा फिल्म में देखा गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था लेकिन तेलुगु मार्केट में ही फिल्म ने मोटी कमाई की और हिंदी समेत अन्य भाषा में दशरा कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।