अनुराग कश्यप का छलका दर्द, कहा – मेरी बेटी को रेप की धमकियां मिल रही थीं और मै हार्ट अटैक से मर रहा था…

अनुराग कश्यप का छलका दर्द : Anurag Kashyap said my daughter was getting rape threats and I was dying......

अनुराग कश्यप का छलका दर्द, कहा – मेरी बेटी को रेप की धमकियां मिल रही थीं और मै हार्ट अटैक से मर रहा था…
Modified Date: December 3, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:59 pm IST

मुंबई । अनुराग कश्यप ने एक नए इंटरव्यू में अपने दिल की बात खोल दी। फिल्म निर्माता ने अपने जीवन के सबसे काले दौर के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह तीन बार पुनर्वसन के लिए गए। अनुराग ने यह भी खुलासा किया कि वह तीन साल से अधिक समय तक डिप्रेशन में रहे और उन्होंने इससे कैसे निपटा। अनुराग कश्यप ने पिछले साल दिल का दौरा पड़ने के बारे में भी बात की थी और जिस समय उनकी बेटी आलिया कश्यग को बलात्कार की धमकियों के कारण चिंता के दौरे पड़ने लगे थे।

यह भी पढ़े :  न्यू बस स्टैंड में यात्रियों को परेशान करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस 

अनुराग कश्यप ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “यह वह समय था जब मैं ट्विटर से दूर हो गया क्योंकि मेरी बेटी को ट्रोल किया जाने लगा, उसे बलात्कार की धमकी मिल रही थी और उसे चिंता के दौरे पड़ने लगे।” ¦ इसलिए, मैं अगस्त 2019 में ट्विटर से बाहर हो गया और मैं पुर्तगाल चला गया। मैं लंदन में इसकी (लगभग प्यार विद डीजे मोहब्बत) की शूटिंग कर रहा था और फिर, जब जामिया मिलिया की पूरी घटना हुई, तो मैं भारत वापस आ गया। मैं ऐसा था, ‘ये मुझ से बरदाश्त नहीं हो रहा है, कोई कुछ बोल नहीं रहा है’। मैंने फिर से (ट्विटर पर) बोलना शुरू किया।’ अनुराग जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सीएए के विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने गए थे।

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में