6 accused arrested for harassing passengers in new bus stand raipur

न्यू बस स्टैंड में यात्रियों को परेशान करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

new bus stand raipur : राजधानी के भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैंड में आने जाने वाले बस यात्रियो का रास्ता रोककर गाली गलौज कर धमकाने वाले

Edited By: , November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर : new bus stand raipur : राजधानी के भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैंड में आने जाने वाले बस यात्रियो का रास्ता रोककर गाली गलौज कर धमकाने वाले 6 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : प्रदर्शनकारियों ने थाने पर किया घातक हमला, 29 पुलिसकर्मी घायल

यात्रियों से करते थे विवाद

new bus stand raipur :  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों सूचना मिली थी कि राजहंस ट्रेवल्स का कर्मचारी मोहम्मद हुसैन उर्फ रॉकी अपने साथियों के साथ मिलकर बेवजह आने जाने यात्रियों से रास्ता रोक कर गली गलौज कर विवाद किया था।

यह भी पढ़ें : इन 3 राशियों पर सदैव बनी रहती है महादेव की कृपा, देखें क्या लिस्ट में शामिल है आपकी राशि… 

बस स्टैंड पर ही निकाला जुलूस

new bus stand raipur :  पुलिस ने शिकायत के बाद इस मामले में संज्ञान लेकर करीब 6 आरोपियों मोहम्मद हुसैन उर्फ रॉकी, करण बघेल, एजाज, गुलाम असरफी मोहम्मद हुसैन, अब्दुल अजीज, रमाकांत जगत की पहचान कर पकड़ा और बस स्टैंड पर ही जुलूस निकाला।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें