Anushka Sharma Birthday : मॉल में शॉपिंग के दौरान मिला था मॉडलिंग का ऑफर, बॉलीवुड में ऐसे की एंट्री
Anushka Sharma Birthday : मॉल में शॉपिंग के दौरान मिला था मॉडलिंग का ऑफर, बॉलीवुड में ऐसे की एंट्री! Anushka Sharma Birthday
anushka sharma birthday
मुंबई। Anushka Sharma Birthday बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड में उनका नाम सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में है। अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को प्रयागराज में हुआ था। आज उनका जन्मदिन है। आज उनके जन्म दिन के मौके पर हम आपको अनुष्का शर्मा से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!
Anushka Sharma Birthday आपको बता दें कि बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए लोगों के कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा उन लकी लोगों में से एक हैं जिन्हें जिन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है। दरअसल, हुआं यूं था कि, साल 2007 में अनुष्का शर्मा बेंगलुरु के एक शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही थीं। उस दौरान डेनिम शॉप पर उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई, जिनका नाम वेंडेल रॉड्रिक्स है और वह फैशन की दुनिया के जाने माने डिजाइनर हैं।
वेंडेल ने जब अनुष्का को देखा तो उन्हें मॉडलिंग इंडस्ट्री में आने का ऑफर दिया अनुष्का ने भी हां कर दी। फिर क्या था, इसके बाद उन्होंने एक फैशन शो में हिस्सा लिया। आपको पता हो कि अनुष्का ने मॉडलिंग की शुरुआत लैक्मे फैशन वीक में एक मॉडल के रुप में की। इसके बाद वह वेंडेल रॉड्रिक्स के लेस वैंम्स शो का हिस्सा बनी और फिर बॉलीवुड का रूख कर लिया।

Facebook



