Bigg Boss 16: अंडरगारमेंट को लेकर इस कंटेस्टेंट का उड़ा मजाक, शर्म से पानी-पानी हुए अभिनेता
Bigg Boss 16: कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में घरवालों के ड्रामे और झगडों के बीच एक कंटेस्टेंट ऐसी है जो अपनी कॉमेडी से बीबी लवर्स का दिल जीत रही है। हर एपिसोड में अर्चना गौतम कुछ ना कुछ ऐसा अतरंगी जरूर करती हैं जिस पर फैंस ठहाके मारने को मजबूर हो जाते हैं। पीछले एपिसोड में अर्चना ने वॉशरूम में पड़े अंडरगारमेंट का मजाक उड़ाया।
Bigg Boss 16: This contestant's joke about his undergarment, the actor got watered with shame
नई दिल्ली। Archana Gautam made fun of undergarment: बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम पूरी तरह छाई हुई हैं। कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में घरवालों के ड्रामे और झगडों के बीच एक कंटेस्टेंट ऐसी है जो अपनी कॉमेडी से बीबी लवर्स का दिल जीत रही है। हर एपिसोड में अर्चना गौतम कुछ ना कुछ ऐसा अतरंगी जरूर करती हैं जिस पर फैंस ठहाके मारने को मजबूर हो जाते हैं। पीछले एपिसोड में अर्चना ने वॉशरूम में पड़े अंडरगारमेंट का मजाक उड़ाया।
शिव ठाकरे का निकला अंडरगारमेंट
Archana Gautam made fun of undergarment: दरअसल, वॉशरूम एरिया में खूब मस्ती चल रही थी। वॉशरूम के गेट के बाहर किसी मेल कंटेस्टेंट का अंडरगारमेंट नीचे पड़ा था, तभी टीना दत्ता बिग बॉस से इसकी शिकायत करती हैं कि देखिए कैसे लोग कपड़े धोकर अंदर रख देते हैं। वहीं अर्चना गौतम नीचे पड़े अंडरगारमेंट को उठाकर शेर के स्टैच्यू पर रखते हुए कहती हैं- ये कौन उठाएगा, ये कौन से लड़के का है? अर्चना को लगा था कि ये जरूर एमसी स्टैन का है। कुछ देर बाद शिव ठाकरे वहां आते हैं और बताते हैं ये उनका अंडरगारमेंट है। पता चलने के बाद की अंडरगारमेंट किसका है, वहां मौजूद सभी लड़कियां जोर-जोर से हंसने लगती हैं। अर्चना शिव को कपड़े वॉशरूम के अंदर नहीं सुखाने को कहती हैं। तभी जवाब में शिव कहते हैं वो यहीं सुखाएंगे। इस बीच अर्चना शिव ठाकरे से कुछ पर्सनल सवाल भी पूछती हैं।
Relationship Tips: कपल्स साथ में जरूर करें ये काम, कभी नहीं आएगी रिश्तें में दरार…
सलमान खान ने की थी अर्चना की तारीफ
Archana Gautam made fun of undergarment: ऐसा नहीं है कि अर्चना बस कॉमेडी ही करती हैं, अर्चना टास्क में भी पूरा पार्टिसिपेट करती हैं। अर्चना को जहां भी लाइमलाइट मिलने की गुंजाइश नजर आती है वे वहां दिख ही जाती हैं। पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्चना की तारीफ की थी और उन्हें एंटरटेनर बताया था।

Facebook



