Online Fraud: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अर्चना पूरन सिंह और सबा इब्राहिम, सख्स ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लगाया चूना

online fraud with Archana Puran Singh : अर्चना पूरन सिंह और यूट्यूबर सबा इब्राहिम जो कि अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन हैं, ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दोनों ने अपने-अपने व्लॉग्स के जरिए इस धोखाधड़ी की जानकारी दी है।

Online Fraud: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अर्चना पूरन सिंह और सबा इब्राहिम, सख्स ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लगाया चूना

online fraud with Archana Puran Singh Photo CREDIT: YT Vlog Screengrab

Modified Date: July 16, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: July 16, 2025 9:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुबई में स्काईडाइविंग बुकिंग के नाम पर अर्चना से ठगी
  • सबा इब्राहिम के पति सनी भी हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

नई दिल्ली: online fraud with Archana Puran Singh, देशभर में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड अब आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी निशाना बना रहे हैं। हाल ही में टीवी और फिल्म जगत की दो जानी-मानी हस्तियों, अर्चना पूरन सिंह और यूट्यूबर सबा इब्राहिम जो कि अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन हैं, ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दोनों ने अपने-अपने व्लॉग्स के जरिए इस धोखाधड़ी की जानकारी दी है।

दुबई में स्काईडाइविंग बुकिंग के नाम पर अर्चना से ठगी

टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह इन दिनों दुबई में अपने पति परमीत सेठी और बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि दुबई में स्काईडाइविंग का अनुभव लेने के लिए उन्होंने आईफ्लाई दुबई नाम की जगह पर तीन स्लॉट बुक किए थे। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है।

online fraud with Archana Puran Singh , अर्चना ने बताया कि उन्होंने जिस वेबसाइट से बुकिंग की थी, वह असली नहीं थी और पैमेंट करने के बावजूद इस ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही पेमेंट कर दिया था और टिकट सस्ती नहीं थी। अब वह वेबसाइट पूरी तरह गायब हो चुकी है।”

 ⁠

अर्चना ने यह भी जोड़ा कि दुबई जैसे देश में, जहां नियम-कायदे बेहद सख्त हैं, ऐसी धोखाधड़ी की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। हालांकि उन्होंने ठगी की रकम का खुलासा नहीं किया, लेकिन नुकसान लाखों में होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

read more:  विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधायकों और पत्रकारों का सम्मान, भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल बने उत्कृष्ट विधायक

सबा इब्राहिम के पति सनी भी हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

वहीं दूसरी ओर, यूट्यूबर सबा इब्राहिम और उनके पति सनी लोनावला में छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे थे, जब होटल बुकिंग के नाम पर उनके साथ ₹50,000 की ठगी हो गई। सनी ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने एक महिला ‘आरती’ के जरिए एक रिसॉर्ट बुक करवाया था, जो बाद में फर्जी निकली।

उन्होंने कहा, “हमने ₹50,000 ट्रांसफर किए, स्क्रीनशॉट्स भी हैं, लेकिन अब वह महिला फोन नहीं उठा रही। जिस वेबसाइट से बुकिंग की थी, वो भी फेक थी और अब उसका कोई जवाब नहीं मिल रहा।”

अब सबा और सनी ने अपने फैंस से अपील की कि अगर कोई वकील उनकी मदद कर सकता है, तो जरूर संपर्क करे। साथ ही, उन्होंने लोगों से पूछा कि ऐसे स्कैम से कैसे बचा जा सकता है, और पैसे वापस पाने के लिए क्या रास्ता हो सकता है।

read more: GST Big Changes: GST में बड़े बदलाव की तैयारी: खत्म होगा 12% टैक्स स्लैब! अगस्त में हो सकता है बड़ा फैसला 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com