Asim-Himanshi Breakup News : आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेअकप, दोनों के अलग होने की वजह जानकर हैरान हो रहे फैंस
Asim-Himanshi Breakup News : बिग बॉस के सीजन 13 की मशहूर जोड़ी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का ब्रेकअप हो गया है
Asim-Himanshi Breakup News
मुंबई : Asim-Himanshi Breakup News : टीवी जगत के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 की मशहूर जोड़ी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का ब्रेकअप हो गया है। चार सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपनी राह अलग कर ली है। इस कपल की ब्रेअकप की खबरे सामने आने के बाद से ही दोनों के फैंस निराश नजर आ रहे है।
इस वजह से अलग हुए दोनों
Asim-Himanshi Breakup News : बता दें कि, हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए आसिम से अलग होने की खबर फैंस के साथ शेयर की है। इस पोस्ट में हिमांशी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। हिमांशी की तरफ से सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में बताया गया कि, दोनों ने अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं की वजह से अपनी राहें हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग कर ली हैं।
हिमांशी ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
Asim-Himanshi Breakup News : हिमांशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है- हां, अब हम साथ नहीं हैं, हमने जो भी समय एक साथ बिताया, वह काफी शानदार रहा है, लेकिन अब हमारा साथ खत्म हो गया है। हमारी रिलेशनशिप जर्नी बहुत अच्छी रही और अब हम अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए कोई शिकायत नहीं है. हम आपसे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हैं… हिमांशी।
— Himanshi khurana (@realhimanshi) December 6, 2023

Facebook



