Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection : ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, दुनियाभर में कमा लिए 1500 करोड़, केवल भारत में हुआ इतना कलेक्शन
Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection : दुनिया भर में फिल्म का कुल बिजनेस 1500 करोड़ तक पहुंच चुका है।
Avatar : The Way of Water 2nd Day Collection
Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection : नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ‘अवतार’ के फैंस पिछले 13 साल से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म को भारतीय दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। समुद्र और उसके बीच बसी नावी की नीली दुनिया से रूबरू कराने वाली ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन कर रही है। दुनिया भर में फिल्म का कुल बिजनेस 1500 करोड़ तक पहुंच चुका है।
read more : Terrorist Attack: आतंकी हमले में 4 जवानों की मौत, पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया हमला
Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection : फिल्म ‘अवतार’ का पहला भाग साल 2009 में रिलीज हुआ था। इसके बाद जेम्स ने फिल्म के दूसरे भाग के लिए काफी इंतजार किया ताकि फिल्म में कोई कमी ना रहे। फिल्म को लेकर लम्बे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे। जब 16 दिसम्बर को फिल्म रिलीज हुई तो पहले ही दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत हुई।
Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection : हर फिल्म के बिजनेस में वीकेंड का बड़ा अहम रोल होता है। छुट्टी एंजॉय करने के लिए लोग सिनेमाघर की तरफ रुख करते हैं। ‘अवतार’ के दूसरे भाग को भी शनिवार का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में 10 से 15 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 42 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म ने खास तौर पर आंध्रप्रदेश और केरला में सबसे अच्छा बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने दो दिन में 83 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस का कर लिया है।
read more : लाश का इलाज कर बनाया 14 लाख का बिल, अस्पताल पर परिजनों का बड़ा आरोप
Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection
जानकारी अनुसार, हिन्दी बेल्ट में दूसरे दिन फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया. मुंबई और नोर्थ इंडिया में 25 प्रतिशत तक का शनिवार को बिजनेस हुआ। ऐस में माना जा रहा है कि रविवार का दिन फिल्म के लिए और बेहतर साबित हो सकता है। तीसरे दिन फिल्म और अच्छा कलेक्शन कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड कलेक्शन 125 करोड़ रुपये से ज्यादा रह सकता है।
read more : सोनू भिड़े आधी रात को बिना कपड़ों के बाहर निकली, कड़ाके की ठंड में तालाब में लगाई डुबकी
Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘अवतार 2’ ने 2022 की ओपनिंग में ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वह यश स्टारर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को मात नहीं दे सकी है। वहीं, जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर 13 साल पहले रिलीज हुई ‘अवतार’ से भी बढ़िया कलेक्शन कर रही है।


Facebook


