तो इस वजह से जूही चावला ने की अपने से बड़े शख्स से शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Because of this, Juhi Chawla married a person older than herself, you will be shocked to know the reason

तो इस वजह से जूही चावला ने की अपने से बड़े शख्स से शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे
Modified Date: December 4, 2022 / 08:27 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:27 am IST

मुंबई । जूही चावला की गिनती 90 के दशक कि बेहतरीन अभिनेत्रियों के रुप में होती हैं। भले ही आज जूही फिल्मों में सक्रिय ना हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई। अभिनेत्री ने अपने करियर के टॉप में जय मेहता से शादी कर सबको चौंका दिया। जय मेहता और जूही कि जोड़ी अनफीट लगती है। फैंस हमेशा से अभिनेत्री के इस फैसले के खिलाफ रहे हैं। फैंस को जय और जूही की जोड़ी पसंद नहीं आती।

Read more :  राज्य सरकार के इस योजना के तहत बेटियों को मिलेगी 20 हजार रुपए, आज ही करें ये काम, नहीं तो.. 

अपने एक इंटरव्यू में जूही चावला ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘जब सीक्रेट वेडिंग के बाद पहली बार शादी की तस्‍वीरें सामने आई थीं, तो लोगों ने उनकी वेडिंग फोटोज को देखकर तरह-तरह के रिएक्‍शंस दिए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी शादी हर किसी के लिए बेहद शॉकिंग थी। इससे पहले न तो किसी को मेरे अफेयर की खबर लगी थी और न ही मेरी शादी की।

 ⁠

Read more :  बिना अंडरवियर के मैदान पर उतारा खिलाड़ी, कई बार हुआ शर्मनाक हादसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

यही नहीं, कुछ लोग जय मेहता के सिर पर कम बाल देखकर उन्‍हें ‘बुड्ढा’ बुलाने लगे थे। मुझे यहां तक कहा गया कि मैंने पैसों के लिए एक बुड्ढे से शादी कर ली है।’ बता दें कि जय मेहता तब 33 साल के थे, जब उन्होंने जूही चावला से दूसरी शादी की थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में