इस वजह से ऋतिक रोशन नहीं करते लखनऊ में अपनी फिल्मों की शूटिंग, वजह जानकर होगी हैरानी
इस वजह से ऋतिक रोशन नहीं करते लखनऊ में अपनी फिल्मों की शूटिंग, वजह जानकर होगी हैरानी : because of this reason hrithik roshan not shoot any film in Lucknow
इस वजह से ऋतिक रोशन नहीं करते लखनउ में अपनी फिल्मों की शूटिंग
मुंबई। this reason hrithik roshan not shoot Lucknow ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था। जिसे अब तक 4.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म की कहानी यूपी में सेट है लेकिन इसकी शूटिंग विदेश में हुई है। जिसके कारण फिल्म का बजट 175 करोड़ पहुचं गया।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग विेदेश में हुई है। ऋतिक रोशन के कहने पर विदे श में यूपी का सेट लगाया गया। करीब डेढ़ महीनों तक यहीं फिल्म की शूटिंग हुई है। फिल्म में दिखाए गए लोकेशन पूरी तरह से कृत्रिम है। ऋतिक के कहने पर ही मेकर्स ने ऐसा किया। बताया जा रहा है कि किसी भी स्थिति में अभिनेता उत्तरप्रदेश के गलियों में शूट करना नहीं चाहते थे। ऋतिकने ऐसा क्यों किया इसकी अधिकारिक पुष्टी तो अभी नहीं हुई लेकिन अभिनेता से जुड़ा एक किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
Read more : अतीत में की गई करतूत की ऐसी सजा! मौत के बाद लावारिश पड़ी रही लाश, अपनों का कंधा भी नसीब नहीं
ये किस्सा उस समय का है जब अभिनेता अपने करियर के शुरुआत में थे। उनकी पहली फिल्म सिने लवर्स के दिलों में छाई हुई थी। उस समय ऋतिक रोशन की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते थे। लखनउ में इसी दौरान एक शो का आयोजन हुआ। जिसमेें ऋतिकरो शन को बुलाया गया। ऋतिक को देखने के लिए अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और भगदड़ मच गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद ऋतिक रोशन ने कभी लखनउ में शूट नहीं किया। यूजर्स अभी इसी घटना को ऋतिक की विक्रम वेधा से जोड़कर देख रहे है।

Facebook



