रिलीज से पहले शमशेरा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले बॉलीवुड के एकलौते एक्टर बने रणबीर…
Before the release, Shamshera broke all the records, Ranbir became the only Bollywood actor to do such a feat.
मुंबई। बीते दिनों रणबीर कपूर की अपमकिंग फिल्म शमशेरा का टीजर यूट्यूब में रिलीज किया गया। यशराज बैनर ने बिना कोई अपडेट के शमशेरा के डेढ़ मिनट लंबे टीजर आउट कर दिया। सिनेप्रेमियों की नजर जैसे ही फिल्म के टीजर पर पड़ी, वे देखकर खूशी से झूम उठे।
जिस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता ना के बराबर थी। उसे हाई लेवल तक ले जाने का काम शमशेरा के टीजर ने कर दिया। एक मिनट 22 सेकंड लंबे टीजर में रणबीर सिंह की दमदार वाइस और संजू बाबा का खतरनाक लुक फैंस को हैरत में डाल देता है। शमशेरा के टीजर को देखकर फैंस खूशी से झूम उठे।
इस फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री में इतिहास रच डाला। शमशेरा को 24 घंटे के भीतर 17M से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म के टीजर को 787K से ज्यादा लाइक मिल चुके है। जो बॉलीवुड के इतिहास में किसी टीजर को मिलने वाली सबसे ज्यादा लाइक्स है। इससे पहले संजू, वार,टाइगर जिंदा है जैसी फिल्म के टीजर को 500K से ज्यादा लाइक्स मिले थे।

Facebook



