Firing at Elvish Yadav House: इस खूंखार गैंग ने ली एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, बताई ये बड़ी वजह
Firing at Elvish Yadav House: एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने
Firing at Elvish Yadav House| Photo Credit: @elvish_yadav
- एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह हुई फायरिंग।
- एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है।
- पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
नई दिल्ली: Firing at Elvish Yadav House: यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर पर तड़के करीब 5:30 से 6 बजे के बीच फायरिंग की गई थी। बाइक सवार तीन बदमाश एल्विश के घर के बाहर पहुंचे और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
Firing at Elvish Yadav House: फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के बड़े अधिकारी एल्विश यादव के घर पर पहुंचें और जांच शुरू की। वारदात के समय घर में मौजूद रहने वालों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि उनके घर पर 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। वहीं इस घटना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
भाऊ गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
Firing at Elvish Yadav House: दरअसल, एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया कि एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी उन्होंने करवाई है।सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं। इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी।

Facebook



