भोजपुरी: Bhojpuri Adda भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स फेमस एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर्स के साथ फ़िल्म व म्यूजिक वीडियो अल्बम बनाने के साथ ही हमेशा प्रतिभाशाली गायक-गायिकाओं, अभिनेता, अभिनेत्रियों को मंच प्रदान करती है। इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जब भी कोई गाना आता है तो उसकी मेकिंग और टेकिंग भी कमाल की होती है। इसी कड़ी सिंगर सृष्टि भारती की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘नजरिया लड़ा लीहा’ ऑडियंस के बीच आ गया है। जिसके वीडियो में एक्टर अवि और एक्ट्रेस स्नेहा बकली की शानदार जोड़ी जमकर परफॉर्मेंस किया है। उनका डांस मूमेंट देखते ही बन रहा है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है।
Bhojpuri Adda गाने के वीडियो मेकिंग की जितनी तारीफ की जाय वह बहुत कम होगी। इसका लोकेशन काफी लुभावना और रिच है, जो अब तक के गानों से अलग दिख रहा है। इस गाने के बोल भी काफी सरल है जो कि सरलता से जुबान पर आ जाता है।
इस गाने में दर्शाया गया है कि एक्टर अवि को समझाते हुए एक्ट्रेस स्नेहा बकली कहती है कि… पहला बेरी जा ताड़s शहर राजा जी, करिहा ना कुछ गड़बड़ राजा जी, ए जी, दूसरा चक्कर तू चलावे लगबा, येही बतिया के लागे बड़ी डर राजा जी, कबो जानि के जहर जनि पीहा हो, अरे पीहा हो, भले तू नजरिया लड़ा लीहा, बाकी दिल में जगह जनि दीहा हो…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘नजरिया लड़ा लिहा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सृष्टि भारती ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्टर अवि और एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार डांस परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीत लिया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर व कोरियोग्राफर छोटू लोहार, असिस्टेंट कोरियोग्राफर मिथुन प्रामाणिक, डीओपी व एडिटर आरबीके एंटरटेनमेंट हैं। डीआई व जीएफएक्स भीमचन्द्राई मुर्मू ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।