Swara Bhaskar is Not Getting Work : स्वरा भास्कर को बेबाक ओपिनियन देना पड़ा भारी..! काम के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही एक्ट्रेस, पति ने दे दिया दो टूक जवाब

Swara Bhaskar is Not Getting Work : स्वरा भास्कर को बेबाक ओपिनियन देना पड़ा भारी..! काम के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही एक्ट्रेस, पति ने दे दिया दो टूक जवाब...

Swara Bhaskar is Not Getting Work : स्वरा भास्कर को बेबाक ओपिनियन देना पड़ा भारी..! काम के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही एक्ट्रेस, पति ने दे दिया दो टूक जवाब

Swara Bhaskar is Not Getting Work

Modified Date: June 17, 2024 / 02:17 pm IST
Published Date: June 17, 2024 2:17 pm IST

Swara Bhaskar is Not Getting Work : मुंबई। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जब से स्वरा भास्कर शादी के बंधन में बंधी है तब से उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी सी बना ली है। फिल्मों में स्वरा का किरदार किसी को भी आकर्षित कर लेता है। ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और ‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्मों में स्वरा ने अपना जबर्दस्त अभिनय प्रदर्शन दिखाया गया है। स्वरा भास्कर आए दिन बेबाक बयान देती नजर आती है। फिल्मों से इतर भी राजनीति-समाज पर अपनी राय बेबाक होकर रखने वालीं स्वरा ने कहा है कि अपने ओपिनियन खुलकर रखने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा। स्वरा ने बताया कि उनके पारी ने उन्हें कहा है कि उन्हें अब चुप रहकर बस अपना काम करना चाहिए।

read more : Munjya Box Office Collection Week 2: फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, दूसरे हफ्ते की इतनी कमाई 

स्वरा को नहीं मिल रहा काम

फिल्मों से इतर भी राजनीति-समाज पर अपनी राय बेबाक होकर रखने वालीं स्वरा ने कहा है कि अपने ओपिनियन खुलकर रखने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा। स्वरा ने बताया कि उनके पारी ने उन्हें कहा है कि उन्हें अब चुप रहकर बस अपना काम करना चाहिए।

 ⁠

स्वरा ने आगे कहा, ‘आप कह सकते हैं कि ‘मैं जंग में गोली खा लूंगा।’ लेकिन जब सच में खाते हैं तो दर्द होता है। तो मेरी ओपिनियन्स ने मुझे नुक्सान तो पहुंचाया है। मेरी बेटी राबिया के पैदा होने से पहले एक्टिंग मेरा सबसे बड़ा पैशन और सबसे बड़ा प्यार रहा है। मुझे एक्टिंग और प्रैक्टिस से बहुत प्यार था। मुझे बहुत सारे रोल और प्रोजेक्ट्स करने थे। मुझे उतने मौके नहीं मिले जितने मुझे चाहिए थे।’ स्वरा ने कहा कि बहुत काम न मिलने की एक इमोशनल और फाइनेंशियल कीमत चुकानी भी पड़ती है। उन्हें अपनी रेपुटेशन हो लेकर एंग्जायटी होने लगी है।

 

पति ने कहा ‘अब चुप रहो और बस अपना काम करो’

स्वरा ने कहा कि वो विक्टिम कार्ड नहीं खेलना चाहतीं, क्योंकि उन्होंने अपना ओपिनियन जाहिर करते रहने की राह अपनी मर्जी से चुनी थी। उन्होंने कहा कि वो चाहतीं तो चुप रह सकती थीं और उन्हें ‘पद्मावत’ के जौहर वाले सीन को लेकर ओपन लेटर लिखने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘आप मेरे से कई शिकायतें कर सकते हैं। आप मुझे पसंद उया नापसंद कर सकते हैं। मुझे लगता है कि जो लोग मुझसे नफरत करते हैं वो भी ये नहीं कह सकते कि ये झूठी है या फेक है।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years