Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित की एंट्री.. कार्तिक और तृप्ति डिमरी लगाएंगे रोमांस का तड़का, देखें ट्रेलर
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित की एंट्री... कार्तिक और तृप्ति लगाएंगे रोमांस का तड़का Bhool Bhulaiyaa 3 Official Trailer
Bhool Bhulaiyaa 3 on Netflix। Image Credit: kartikaaryan Instagram
Bhool Bhulaiyaa 3 Official Trailer: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) इस साल 1 नवंबर को यानी दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। अब कार्तिक के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है।
Read More: Sanjay Dutt Marriage Video: संजय दत्त ने 65 की उम्र में फिर रचाई शादी? सामने आया 7 फेरे लेते हुए वीडियो, जानिए कौन है वो महिला
‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर जयपुर के राज मंदिर में लॉन्च किया गया है। एक बार फिर रुह बाबा बन कार्तिक आर्यन उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में मंजुलिका बनीं विद्या बालन का खौफनाक रूप देखने लायक है। कॉमेडी का असली डोज राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और संजय मिश्रा देते हुए नजर आ रहे हैं, जब को रूह बाबा को पाखंडी बताते हैं। बता दें कि, ये तिकड़ी हर बार लोगों को हंसाने में कामयाब होती है और इस बार भी वो इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाते नजर आ रहे हैं।
Read More: Rohit Sharma Video: लड़की को बर्थडे विश करने रोहित शर्मा ने रोक दी कार, खुशी से झूमने लगी लड़की, ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो
‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर कोलकाता के उस हवेली की है जिसपर आत्मा का बुरा साया है। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अपने पूराने और बिंदास अंदाज में दिखते हैं और कहते हैं कि बेवकूफ है दुनिया जो भूतों से डरती है। इन भूतियों का तो फायदा उठाना चाहिए। इसी के साथ कार्तिक आर्यन भूतों के नाम पर दुनिया को बेवकूफ बनाना शुरू कर देते हैंय़ वहीं, माधुरी दीक्षित मंजुलिका का रूप लेकर रूह बाबा को डराती हैं।

Facebook



