बिग बॉस में पकने लगी है खिचड़ी,अनूप जलोटा जा सकते हैं बाहर

बिग बॉस में पकने लगी है खिचड़ी,अनूप जलोटा जा सकते हैं बाहर

बिग बॉस  में पकने लगी है खिचड़ी,अनूप जलोटा जा सकते हैं बाहर
Modified Date: December 4, 2022 / 02:27 am IST
Published Date: December 4, 2022 2:27 am IST

मुंबई। बिग बॉस 12′ के सबसे मजबूत कैंडिडेट अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी शायद टूटने वाली है।  घर में वैसे तो कई सेलिब्रिटीज और कॉमनर्स मौजूद हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट जोड़ी को लेकर चर्चा है वह कोई और नहीं बल्कि अनूप जलोटा और उनकी 28 वर्षीय गर्लफ्रेंड जसलीन मथारु की ही है।

 

खबरों की माने तो अनूप जलोटा का 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया में  एक लाइव शो फिक्स है। इस कॉन्सर्ट के चलते वो  शो को अलविदा कह सकते है। 

अनूप जलोटा की जाने की खबर के बाद लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि अनूप शो को अलविदा कहेंगे तो क्या जसलीन घर में अकेले रह जाएंगी या फिर वह भी इस शो को छोड़ देंगी.अगर फॉर्मेट के हिसाब से जसलीन भी घर से जाती हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि बिग बॉस के घर से एक सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही जोड़ी शो में आगे तक नहीं जा सकेगी जोकि अन्य लोगों के लिए फायदे की बात भी साबित हो सकती है। 

वेब डेस्क IBC24

 

 


लेखक के बारे में