अनूप हुए घर से बाहर, जसलीन आई शिवाशीष के करीब

अनूप हुए घर से बाहर, जसलीन आई शिवाशीष के करीब

अनूप हुए घर से बाहर, जसलीन आई  शिवाशीष के करीब
Modified Date: December 4, 2022 / 03:03 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:03 pm IST

मुंबई। बिग बॉस 12 की सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ी अनूप और जसलीन की थी जो अब ब्रेक हो चुकि है। वीकेंड वार के दौरान सलमान खान ने बताया की  पब्लिक  ने सबसे कम वोट जसलीन मथारू और  अनूप जलोटा को दिए है। इसलिए यह निर्णय लिया जा रहा है कि दोनों में से एक घर के अंदर रह सकते हैं जिसे सुन कर अनूप ने खुद बाहर जाने का फैसला लिया लेकिन इन सब के बाद जो अनूप जलोटा को अहसास हुआ वो वाकई चौकाने वाला था। दरअसल उनके घर से बाहर निकलने के निर्णय से न ही जसलीन दुखी हुई और न ही उसे कोई अफ़सोस हुआ। 

 

 घर से निकलने से पहले  अनूप घर से बाहर न जाकर सीक्रेट रूम में पहुंच जाते हैं और वहां से जसलीन की असलियत सामने देखने मिली। जिसे देखकर अनूप  जलोटा का दिल टूट गया।  जसलीन शिवाशीष के साथ कुछ ज्यादा ही ओपन होने लगती हैं, और शिवाशीष भी उन्हें अपने ऐब्स दिखाते हैं. यही नहीं, जसलीन अपने कपड़ों को लेकर स्ट्रेस की बात करती हैं, क्योंकि उन्होंने घर से बाहर जाने के लिए अपना बैग जो पैक कर लिया था. इसे देखकर अनूप जलोटा कहते हैं कि जसलीन थोड़ा स्ट्रेस मेरे लिए भी ले लेती तो मुझे अपने रिश्तों पर विश्वास होता। 

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में