Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के बीच बढ़ रही गलतफहमियां, क्या टूट जाएगी दोनों की दोस्ती? नए प्रोमो में हुआ बड़ा खुलासा
Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के बीच बढ़ रही गलतफहमियां, क्या टूट जाएगी दोनों की दोस्ती? नए प्रोमो में हुआ बड़ा खुलासा
Big Boss 18, Photo credit : viviandsena Instagram
Bigg Boss 18 Day 93 Episode : मुंबई : सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है।
बीते एपिसोड में आपने देखा की विवियन की वाईफ ने अविनाश से तीखे सवाल पूछे थे और विवियन को अविनाश से दूरी बढ़ाने की बात कही थी तभी से विवियन, ईशा और अविनाश से दूरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पिछले एपिसोड में आपने देखा बिग बॉस के घर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब घर में केवल 9 सदस्य ही रह गये हैं।
विवियन को धोखा दे रहे हैं अविनाश..?
विवियन ने अविनाश पूछा कि जब तुझसे टॉस्क में पूछा गया आपके हिसाब से करण और विवियन में कौन ट्राफी लेकर जाएगा तो तूने कहा करण, तूने ही कहा था करण आपके पास फुटेज लेने आता हैं और आपके लिए नरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहा हैं। तू भी तो नरेटिव ही सेट कर रहा हैं कि मैं विनर बनने के लायक नहीं हूं।
View this post on Instagram
वहीं जब ईशा अविनाश को समझाती हैं कि उसने जो किया सही नहीं था तो वो ईशा से कहते है तू महान मत बन और पहले भी जब ईशा ने विवियन के बात न करने पर चिंता जताई थी तब भी अविनाश ने कहा था ठीक इतना क्या हो रहा हैं तुझे। इन सबसे साफ जाहिर होता अविनाश अपनी गेम खेल रहे हैं, विवियन से उन्हें ज्यादा मतलब नहीं हैं।
नया प्रोमो आया सामने
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में बिग बॉस ने घरवालों को टाइम के तांडव का टास्क दिया। प्रोमो को शुरुआत में दिखाया गया है कि जो भी कंटेस्टेंट टाइम का हिसाब रखेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा। जो टीम असली समय से सबसे ज्यादा दूर होती वो सीधे-सीधे नॉमिनेट हो जाएगी।
इस टास्क के लिए घर में तीन टीम बनाई गई है। पहली टीम में रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे हैं। दूसरी टीम में चुम दरांग, करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर हैं। तीसरी टीम ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा हैं। तीनों टीम में जीत को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला। वहीं टास्क में जब चाहत पांडे टाइम के तांडव की कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं। उन्हें देखते ही अविनाश मिश्रा उनसे उनके बॉयफ्रेंड का हाल पूछते हैं। इस पर चाहत कहती हैं कि अच्छे हैं। ये सुनते ही अविनाश कहते हैं, मतलब है।
इसी बीच टॉस्क में रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे समय की गिनती कर लेते हैं, जिसकी वजह से ये तीनों नॉमिनेट हो जाते हैं। बता दें कि बिग बॉस ने समय की गिनती करने की अनुमति नहीं दी थी।
FAQ :
-
Bigg Boss 18 Day 93 Episode में क्या हुआ?
Bigg Boss 18 के Day 93 Episode में घर में नए ट्विस्ट और टास्क देखने को मिले। कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान और रिश्तों में उतार-चढ़ाव थे। कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में मतभेद और दोस्ती में बदलाव देखने को मिले।
-
Bigg Boss 18 Day 93 Episode के विनर कौन हैं?
Bigg Boss 18 के Day 93 Episode में किस कंटेस्टेंट ने टास्क जीता इसकी घोषणा नहीं की गई है। अभी तक पूरी तरह से विनर की घोषणा नहीं की गई है। फिनाले के करीब कई और घटनाएं घट सकती हैं।
-
Bigg Boss 18 Day 93 Episode में किसका एलिमिनेशन हुआ?
इस एपिसोड में एलिमिनेशन का कोई ऐलान नहीं किया गया, लेकिन कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। एलिमिनेशन की प्रक्रिया अगले एपिसोड में हो सकती है।
-
Bigg Boss 18 Day 93 Episode में कौन-कौन से नए कंटेस्टेंट्स आए थे?
इस एपिसोड में कोई नए कंटेस्टेंट्स का इंट्रक्शन नहीं हुआ था, लेकिन कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स के बीच नए बदलाव और रणनीतियों को देखा गया।
-
Bigg Boss 18 Day 93 Episode का लाइव स्ट्रीम कैसे देखें?
आप Bigg Boss 18 Day 93 Episode को Voot ऐप या वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। एपिसोड का प्रसारण कलर्स चैनल पर भी होता है।

Facebook



