Malti Chahar News / Image Source : SOCIAL MEDIA
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर हाल ही में बिग बॉस 19 में दिखाई दी थीं। उन्होंने बॉलीवुड में अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस से डेब्यू किया। हाल ही में मालती ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मालती ने खुलासा किया कि एक प्रसिद्ध और उम्रदराज़ डायरेक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती किस करने की कोशिश की। मालती ने कहा, “मैं उन्हें पिता समान मानती थी। काम खत्म होने के बाद जब मैंने उन्हें साइड हग किया, तो उन्होंने मेरे होंठों पर किस करने की कोशिश की। मैं पूरी तरह सन्न रह गई। मैंने तुरंत उन्हें टोक दिया और फिर कभी उनसे नहीं मिली।”
मालती ने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में अपनी मर्यादा बनाए रखने पर अक्सर उन्हें काम गंवाना पड़ा। उन्होंने कहा, “कई बार मेरा लुक टेस्ट पूरा हो जाता, सब फाइनल हो जाता, लेकिन जब उन्हें पता चलता कि मैं ‘कॉम्प्रोमाइज’ नहीं करूंगी, तो मुझे आखिरी समय में फिल्म से हटा दिया जाता। यह मेरे साथ कई बार हुआ।”
मालती का कहना है कि उनकी सख्त परवरिश का असर उनके फैसलों में दिखता है। उनके पिता एयरफोर्स में थे और उन्होंने हमेशा कहा, “तुम पढ़ी-लिखी हो। अगर काम न बने तो घर वापस आ जाना, लेकिन कभी गलत रास्ता मत चुनना।” मालती मानती हैं कि इंडस्ट्री में लोग आपकी बॉडी लैंग्वेज देखकर समझ लेते हैं कि आप किस तरह की इंसान हैं।
मालती ने महिलाओं को एक सशक्त संदेश भी दिया कि उन्हें अपनी मर्यादा खुद तय करनी चाहिए। उन्होंने साउथ के एक डायरेक्टर का उदाहरण भी साझा किया, जिसने उन्हें होटल के कमरे में बुलाया था, लेकिन मालती ने वहां जाने से साफ मना कर दिया।