PGCIL Apprentice Recruitment 2025: सरकारी अप्रेंटिस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, मौका हाथ से फिसला तो लौटकर नहीं आएगा!

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के 900 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो तकनीकी क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं।

PGCIL Apprentice Recruitment 2025: सरकारी अप्रेंटिस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, मौका हाथ से फिसला तो लौटकर नहीं आएगा!

(PGCIL Apprentice Recruitment 2025,Image Credit: PGCIL)

Modified Date: October 12, 2025 / 09:56 am IST
Published Date: October 12, 2025 9:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज है आवेदन की आखिरी तारीख (12 अक्टूबर 2025) – जल्दी करें अप्लाई!
  • आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा अवसर।
  • स्टाइपेंड ₹13,500 से ₹17,500 तक प्रति माह।

नई दिल्ली: PGCIL Apprentice Recruitment 2025: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाई गई थी। पहले यह डेट 6 अक्टूबर थी, लेकिन तारीख बढ़ने के बाद इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसका आज आखिरी तारीख है, इस कारण अभ्यर्थियों के पास अप्लाई करने के लिए केवल आज का दिन शेष है।

शैक्षणिक योग्यता

अप्रेंटिस के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए:

  • आईटीआई अप्रेंटिस: इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस: इलेक्ट्रिकल, सिविल या ऑफिस मैनेजमेंट में डिप्लोमा
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस: इलेक्ट्रिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री
  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उपयुक्त डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जा सकती है।

 ⁠

चयन प्रक्रिया और स्टाइपेंड

  • चयन अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को 13,500 रुपये से 17,500 रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाएं।
  • होम पेज पर PGCIL Apprentice Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • यदि कोई फीस है, तो उसका भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की शुरुआत: 15 सितंबर 2025
  • नई अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2025

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।