Bloody Daddy का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, कभी नहीं देखा होगा शाहिद कपूर का ऐसा लुक…
Bloody Daddy का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज : Bloody Daddy's banging trailer release, never seen Shahid Kapoor's look like this...
मुंबई । शाहिद कपूर की नई फिल्म BloodyDaddy का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। BloodyDaddy का ट्रेलर पूरी तरह से एक्शन पैक्ड होने वाली है। शाहिद कपूर इस फिल्म में फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे है। रोमियो राजकुमार के बाद Bloody Daddy एक ऐसी फिल्म होगी जिसमें शाहिद कपूर शुरु से लेकर लास्ट तक एक्शन करते हुई दिखाई देंगे।
यह भी पढ़े : मशहूर डायरेक्टर के निधन से मचा हड़कंप, होटल में संदिग्ध अवस्था में पाई गई लाश
फिल्म का ट्रेलर एक्शन सीन्स से भरा हुआ है। शाहिद कपूर भयानक रोल में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत बैकग्राउंड में आ रही एक्टर की आवाज से होती है, जो उस रात की कहानी को याद करता है, जब चीजें गलत मोड़ लेती हैं। । अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय कपूर, डायना पेंटी और रॉनित रॉय और राजीव खंडेलवाल भी हैं। शाहिद की ये फिल्म थिएटर्स में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़े : तगड़ी टक्कर देने आ रहा Motorola Edge 40, 3D कर्ब डिस्प्ले, 360° एंगल कैमरा सहित कई खूबियां, आज ही करें प्री-बुक

Facebook



