बॉलीवुड के इस बड़े फिल्मकार की दोनों किडनी हुई फेल, 18 बार जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड

filmmaker shyam benegal both kidney failure: रिपोर्ट्स के मुताबिक़, खुद श्याम बेनेगल ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दी है। उनके मुताबिक़, ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर्स घर आते हैं। कथिततौर पर उनका कहना है कि वे लंबे समय से ठीक नहीं हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

बॉलीवुड के इस बड़े फिल्मकार की दोनों किडनी हुई फेल, 18 बार जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड

Shyam Benegal health update

Modified Date: March 11, 2023 / 04:57 pm IST
Published Date: March 11, 2023 4:56 pm IST

Shyam Benegal health update: फिल्मी दुनिया में 18 बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड विजेता, फिल्ममेकर श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) की दोनों किडनियां खराब हो गईं हैं और फिलहाल वे डायलिसिस पर हैं। उन्हें डायलिसिस घर पर ही कराना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 88 साल के श्याम बेनेगल की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है और इसके चलते वे अस्पताल तक जाने में असमर्थ हैं।

श्याम बेनेगल ने खुद दी जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, खुद श्याम बेनेगल ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दी है। उनके मुताबिक़, ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर्स घर आते हैं। कथिततौर पर उनका कहना है कि वे लंबे समय से ठीक नहीं हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया कि घर पर ही उनका डायलिसिस हो रहा है और उन्हें मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। दूसरी ओर श्याम बेनेगल के स्टाफ मेंबर्स का कहना है कि पहले डायरेक्टर ठीक थे, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से वे ऑफिस में दिखाई नहीं दे रहे हैं। स्टाफ मेंबर्स ने यह खुलासा भी किया कि श्याम बेनेगल सतत रूप से अपने प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग कर रहे हैं।

फिल्म पर काम कर रहे बेनेगल

बताया जा रहा है कि श्याम बेनेगल फिलहाल, ‘मुजीब : द मेकिंग ऑफ़ अ नेशन’ टाइटल वाली एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह फिल्म बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की जिंदगी पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, बेनेगल के स्वास्थ्य में आ रहे उतार-चढ़ाव के चलते यह सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई है। इस फिल्म के लिए अलावा फिलहाल उनकी कोई फिल्म कतार में नहीं है।

 ⁠

बेनेगल की कुछ खास फ़िल्में

श्याम बेनेगल ने अपने करियर में 24 फिल्मों, 45 डॉक्युमेंट्री और कई एड फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी ‘अंकुर’, ‘निशांत’, ‘मंथन’, ‘भूमिका : द रोज’, ‘जुनून’, ‘आरोहण’, ‘त्रिकाल’, ‘सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘सरदारी बेगम’, ‘द मेकिंग ऑफ़ महात्मा’, ‘समर’ और ‘वेलडन अब्बा’ जैसी फिल्मों में नेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। श्याम बेनेगल को फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है।

filmmaker shyam benegal both kidney failure

read more: नेपाल के उपराष्ट्रपति पद के लिए चार उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं नामांकन

read more:  ASI के हत्यारो तक जल्द पहुँच जाएगी पुलिस, भाजपा पर टिप्पणी कर राजनीती करने का लगाया आरोप


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com