करणी सेना के सामने झुका बॉलीवुड का सबसे बड़ा फिल्ममेकर, ऑफिशियल लेटर जारी कर बदला नाम…
Bollywood's biggest filmmaker bowed in front of Karni Sena, changed the name by issuing an official letter.काफी विवाद के बाद अक्षय कुमार की हिस्टोरिकल फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदल दिया गया है। अब अक्षय की इस फिल्म का नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है..
मुंबई। काफी विवाद के बाद अक्षय कुमार की हिस्टोरिकल फिल्म पृथ्वीराज का टाइटल बदल दिया गया है। अब अक्षय की इस फिल्म का नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है। मेकर्स ने यह फैसला राजपूत करणी सेना की एक जनहित याचिका के कारण लिया।
‘PRITHVIRAJ’ TITLE CHANGED TO ‘SAMRAT PRITHVIRAJ’… #YRF has changed the title of #Prithviraj to #SamratPrithviraj… Arrives in *cinemas* next Friday. pic.twitter.com/hOrOArjEg3
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2022
यशराज बैनर ने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष को आधिकारिक लेटर लिखकर अपनी फिल्म के डेवलपमेंट के बारे में बताया है। पृथ्वीराज में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि मानुषी छिल्लर संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म भी है। ये ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 3 जून, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Facebook



