बॉलीवुड की फेमस सिंगर सुनिधि चौहान आज मना रही अपना जन्मदिन, जानें सबसे पहले कहां गाया था गाना
singer Sunidhi Chauhan celebrating her birthday : अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन गायकी के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने
Sunidhi Chauhan
मुंबई : singer Sunidhi Chauhan celebrating her birthday : अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन गायकी के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली गायिका सुनिधि चौहान आज अपना 39वा जन्मदिन मना रही है। सुनिधि पांच साल की उम्र से ही गाने गाते आ रही हैं। सुनिधि के पापा थिएटर आर्टिस्ट थे इसलिए बचपन से ही वह भी स्टेज शोज करने लगी थीं।
यह भी पढ़े : 12th के बाद करें ये कोर्स, करियर में मिलेगी बेहतर सफलता, जानें यहां
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर में से एक है सुनिधि
singer Sunidhi Chauhan celebrating her birthday : सुनिधि के बारे में कहा जाता है कि, उन्होंने माता की चौकी पर सबसे पहले गाया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और गायिकी में अपना अलग मुकाम बना लिया। बता दें कि, सुनिधि का जन्म दिल्ली में 14 अगस्त 1983 में हुआ था। सुनिधि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर में से एक है। सुनिधि चौहान जब स्टेज परफॉर्मेंस देती हूं तो लोग झूमने लगते हैं।
ये है सुनिधि के 5 ब्लॉकबस्टर गानें.
singer Sunidhi Chauhan celebrating her birthday : 1- इस समय आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तो ऐसे में सुनिधि चौहान के उस गाने से शुरुआत करते हैं जो देशभक्ति से लबरेज है। ‘राजी’ फिल्म का गाना ‘ऐ वतन’ सुनिधि चौहान ने गाया है।
2- सुष्मिता सेन इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस पर फिल्माया गया ‘फिजा’ फिल्म का गाना ‘महबूब मेरे’ गाकर सुनिधि ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया था।
3- ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग को सुनिधि चौहान ने सोनू निगम और उदित नारायण का साथ गाय था।
4-‘ जीने के हैं चार दिन’ गाने को भी सुनिधि ने अपनी आवाज दी है। यह गाना लोगों को बहुत पसंद आता है।
5- ‘धूम 2’ का सबसे फेमस गाना क्रेजी किया रे भी सुनिधि ने गाया है और यह गाना भी बहुत फेमस हुआ था।
देश-विदेश में स्टेज शो करती है सुनिधि
singer Sunidhi Chauhan celebrating her birthday : सुनिधि चौहान ने फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक एलबम में भी आवाज दी हैं। देश-विदेश में स्टेज शो करती रहती हैं। खूबसूरत मॉडर्न सुनिधि जब स्टेज पर जाती हैं तो सनसनी फैला देती। अब तक 3 हजार से अधिक गानें गा चुकी सुनिधि मॉडर्न बोल्ड फैशन आइकन भी हैं, सिंगर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Facebook



