41 की उम्र में तीसरी बार टूटी इस मशहूर सिंगर की शादी! पति ने दायर की तलाक की अर्जी, लगाए गंभीर आरोप

Britney Spears Divorce: 41 की उम्र में तीसरी बार टूटी इस मशहूर सिंगर की शादी! पति ने दायर की तलाक की अर्जी, लगाए गंभीर आरोप

41 की उम्र में तीसरी बार टूटी इस मशहूर सिंगर की शादी! पति ने दायर की तलाक की अर्जी, लगाए गंभीर आरोप

Britney Spears Divorce

Modified Date: August 18, 2023 / 12:46 pm IST
Published Date: August 18, 2023 12:46 pm IST

Britney Spears Divorce: मशहूर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) की शादी को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ब्रिटनी स्पीयर्स शादी के डेढ़ साल के अंदर तलाक लेने जा रही हैं। उनके पति सैम असगरी ने डिवोर्स लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। उन्होंने पत्नी पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं सैम ने एटोर्नी फीस की भी डिमांड की है।

Read More:  शाहरुख खान संग रोमांस कर चुकी ये हसीना करने जा रही दूसरी शादी, सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही चर्चा 

पति ने दायर की तलाक की अर्जी

ये तीसरी बार है जब ब्रिटनी (Britney Spears)  की शादी टूटने जा रही है। 41 साल की ब्रिटनी और 29 साल की सेम असगरी ने 2022 में एक-दूसरे से शादी की थी। महज 14 महीने चली इस शादी में अब मतभेद इतने बढ़ गए हैं कि सेम ने इसके लिए कोर्ट का रुख कर लिया और तलाक की अर्जी दायर कर दी है। इस अर्जी के अनुसार, सेम ने ब्रिटनी से गुजारे भत्ते की मांग भी की है।

 ⁠

Read More:  Gadar-2: भाई के सक्सेस से खुश हुई ईशा देओल, इंस्टा में शेयर किए तरण आदर्श के पोस्ट, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही फिल्म 

ब्रिटनी स्पीयर्स तीसरी बार लेंगी तलाक

रिपोर्ट्स की मानें तो पॉप सुपरस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) और सैम असगरी (Sam Asghari) पहली बार साल 2016 में एक म्यूजिक वीडियो की शूट के दौरान मिले थे। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती रिश्ते में बदल गई, लेकिन कपल की शादी टूटने की खबरें सामने आने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटनी स्पीयर्स की पहले भी दो बार शादी टूट चुकी है। ब्रिटनी (Britney Spears) ने पहली शादी 2004 में एलन एलेक्जेंडर से की थी, जो एक साल के अंदर ही खत्म हो गया। वहीं, साल 2004 में ही केविन फेडरलाइन से दूसरी शादी की, लेकिन सिर्फ दो साल में दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया और 2007 में तलाक ले लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में