Chhava Box Office Collection Week 1/ Image Credit: vickykaushal09 Instagram
नई दिल्ली। Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘छावा’ अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 164.75 करोड़ रुपये की कमाई करके इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अक्षय कुमार अभिनीत ‘स्काई फोर्स’ की कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पिछले महीने रिलीज के पहले तीन दिनों में दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 164.75 करोड़ रुपये है। फिल्म की भारत में कमाई 139.75 करोड़ रुपये है और इसकी शुद्ध कमाई 116.50 करोड़ रुपये है। फिल्म ने विदेशों में 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
Chhaava Box Office Collection: बता दें कि, यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिमी और लुका छुपी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में 72.40 करोड़ का कलेक्शन किया है।