Zubeen Garg: जुबीन गर्ग केस में CID का बड़ा एक्शन! फेमस एक्टर और सिंगर भी जांच के घेरे में…उठे गंभीर सवाल

असम के दिग्गज गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। CID ने जांच तेज करते हुए असमी अभिनेत्री निशिता गोस्वामी और गायक के करीबी साथी संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी से पूछताछ की है। एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या सिंगापुर में हुई जुबीन की मौत महज़ हादसा थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है।

Zubeen Garg: जुबीन गर्ग केस में CID का बड़ा एक्शन! फेमस एक्टर और सिंगर भी जांच के घेरे में…उठे गंभीर सवाल

Image Source: IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: September 28, 2025 11:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • जुबीन की मौत को लेकर हादसे के बजाय षड्यंत्र की संभावना पर भी जांच जारी।
  • CID ने जुबीन की मौत मामले में अभिनेत्री निशिता गोस्वामी और संगीतकार शेखर ज्योति से पूछताछ की।
  • मैनेजर और आयोजक के घरों पर छापेमारी, पुलिस ने पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और दस्तावेज बरामद किए।

Zubeen Garg: असम ही नहीं, पूरे उत्तर-पूर्व भारत के लिए सांस्कृतिक पहचान बन चुके गायक जुबीन गर्ग की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई उनकी अचानक मौत को लेकर अब क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने जांच तेज कर दी है। शनिवार को CID ने इस सिलसिले में असमी अभिनेत्री निशिता गोस्वामी और जुबीन के करीबी सहयोगी, संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी से पूछताछ की। ये पूछताछ कई घंटों तक चली और माना जा रहा है कि अधिकारियों ने उनसे जुबीन के निजी जीवन, हालिया कार्यक्रमों और सिंगापुर यात्रा से जुड़े सवाल पूछे।

केस दर्ज और धाराएँ

असम CID ने इस मामले को BNS 2023 की धारा 61(2), 105 और 106(1) के तहत दर्ज किया है। इन धाराओं में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और उससे जुड़े संभावित षड्यंत्र की जांच की जाती है। एजेंसियां फिलहाल इस संभावना पर भी गौर कर रही हैं कि जुबीन की मौत केवल डूबने का मामला न होकर किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

छापेमारी और सबूत

25 सितंबर को CID और SIT ने गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके करीबी संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और आयोजक श्यामकानु महंता के घरों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कई अहम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए, जिनमें पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर CPU और कई दस्तावेज शामिल हैं। शनिवार को गुवाहाटी स्थित श्यामकानु महंता के घर पर भी तलाशी ली गई। श्यामकानु वही आयोजक थे, जिन्होंने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल का आयोजन किया था, जिसमें भाग लेने के लिए जुबीन गर्ग सिंगापुर गए थे।

 ⁠

असम में शोक की लहर

Zubeen Garg: जुबीन गर्ग की मौत ने पूरे असम को गहरे सदमे में डाल दिया। 22 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया और 23 सितंबर को उनके पैतृक गांव कामरकुची में हजारों प्रशंसकों और नेताओं की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। गायक को अंतिम विदाई देते समय गन सैल्यूट भी दिया गया।

CID की जांच

CID और SIT अब लगातार नए सबूत और गवाहों से जुड़े धागे तलाश रही हैं। पूछताछ का दायरा और भी बढ़ सकता है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस केस को केवल हादसे के रूप में देखने की बजाय गहराई से खंगालना जरूरी है।

असम की जनता के लिए जुबीन गर्ग केवल गायक नहीं बल्कि सांस्कृतिक प्रतीक थे। उनकी अचानक मौत ने जो सवाल छोड़े हैं, उनके जवाब ढूंढना अब जांच एजेंसियों की सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।

इन्हे भी पढ़ें- They Call Him OG’ Review: पहले ही दिन फिल्म को मिले मिक्स्ड रिएक्शन, जानिए कैसी है पवन कल्याण की ‘ओजी’? फैंस बोले..

Zubeen Garg: जुबिन गर्ग की अंतिम यात्रा ने लिखा इतिहास, लगी इतनी भीड़ कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।