Cobra Movie Review: सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है ‘विक्रम’ की ये फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा क्लाइमैक्स…

'Cobra' will keep you tied till before the interval

Cobra Movie Review:  सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है ‘विक्रम’ की ये फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा क्लाइमैक्स…
Modified Date: December 4, 2022 / 10:49 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:49 am IST

मुंबई । चियान विक्रम की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘कोबरा’ रिलीज हो गई है। फिल्म को बनाने में 3 साल से ज्यादा का समय लग गया। रिलीज डेट को लेकर भी कई सारे पंगे हुए है। पहले ये फिल्म 2021 को रिलीज होने वाली थी। फिर अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में रिलीज होने वाली थी लेकिन ये फिल्म फिर से पोस्टपोन हो गई। अब फाइनली ‘कोबरा’ 31 अगस्त को रिलीज हो गई।

यह भी पढ़े :  सचिन की गुड़िया नहीं रही छोटी, सारा की ये तस्वीरें देखकर फैंस हो जाएंगे क्‍लीन बोल्‍ड 

फिल्म में चियान विक्रम ढेर सारे रोल करते हुए दिखाई देने वाले है। सभी किरदार में ढलने के लिए विक्रम ने खूब मेहनत की है, जो फिल्म में दिखता है। कोबरा की सबसे बड़ी समस्या फिल्म की लंबाई है। इस दौर में 3 घंटे लंबी फिल्म बनाना मेकर्स को भारी पड़ सकता है। कोबरा का पहला हॉफ काफी शानदार है। इंटरवल से पहले तक ‘कोबरा’ आपको बांध कर रखेगी। लेकिन Interval के बाद कोबरा अपनी पकड़ी खोती जाती है। स्क्रीन प्ले काफी शानदार है लेकिन Interval से पहले तक । कोबरा का क्लाइमैक्स सीन्स आपके होश उड़ा सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Jharkhand MLA In Raipur : रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए झारखंड के 4 मंत्री, कल कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल 

एक्टिंग की पीच में इरफान जम नही रहे है। केजीएफ वाली श्रीनिधि शेट्टी पहले से ज्यादा खूबसूरत और अच्छी लगी है। केजीएफ की तुलना कोबरा फिल्म में श्रीनिधि के लिए करने के लिए बहुत कुछ है। वहीं चियान विक्रम हर रोल मे फिट बैठते है। उनके एक्टिंग स्कील का कोई तोड़ नहीं है। कुल मिलाकर ‘कोबरा’ एक ऐसी फिल्म है। जिसे चियान विक्रम के फैंस देख सकते हैं। बाकि इसे ना खराब फिल्म कह सकते और ना ही ऐतिहासिक। बाकि ‘कोबरा’ की सफलता और असफलता जनता जनार्दन के हाथ में है।


लेखक के बारे में