Jharkhand MLA In Raipur : झारखंड के मंत्रियों की वापसी, रायपुर से रांची के लिए हुए रवाना, जानिए क्या है वजह
Jharkhand MLA In Raipur : 4 ministers of Jharkhand left for Delhi from Raipur
रायपुरः Jharkhand MLA In Raipur झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार खतरे में चल रही है। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। कांग्रेस के 13 विधायको सहित प्रदेश के कुल 32 विधायकों को राजधानी रायपुर लाया गया है। वहीं अब 4 मंत्री छत्तीसगढ़ से वापस झारखंड के लिए रवाना हो गए है। जो मंत्री वापस लौटे है उनमें मंत्री आलमगिर आलम, रामेश्वर उराव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख शामिल है। ये सभी मंत्री कल देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
Jharkhand MLA In Raipur : IBC24 से बातचीत में मंत्रियों ने कहा कि कल कैबिनेट की बैठक है उसमें शामिल होंगे। बैठक के बाद फिर से रायपुर आएंगे। मंत्री ने कहा हेमंत सोरेन भी आएंगे। वहीं मंत्री आलमगिर आलम ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। झारखंड महागठबंधन सरकार को कोई डर नहीं है

Facebook



