बिग बॉस 13 विजेता के नाम का ऐलान के बाद कलर्स टीवी की महिला कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, ट्वीट कर लगाए गंभीर आरोप

बिग बॉस 13 विजेता के नाम का ऐलान के बाद कलर्स टीवी की महिला कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, ट्वीट कर लगाए गंभीर आरोप

बिग बॉस 13 विजेता के नाम का ऐलान के बाद कलर्स टीवी की महिला कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, ट्वीट कर लगाए गंभीर आरोप
Modified Date: December 4, 2022 / 05:32 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:32 am IST

Bigg Boss 13 का विजेता के नाम का ऐलान होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की किस्मत खुल गई है। करोड़ों का इनाम के साथ ही उन्हें सीरियल्स के ऑफर मिल रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें इस इनाम का हकदार नहीं मानते। विनर के घोषणा से पहले भी कई लोगों ने शो पर बायस्ड होने का आरोप लगाया था। दरअसल, विजेता के ऐलान से पहले कलर्स चैनल की एक कर्मचारी ने चैनल पर फिक्स्ड एजेंडा चलाने का आरोप लगाया था। इस कर्मचारी ने चैनल छोड़ने की बात भी कही थी। प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा ने कर्मचारी के इस आरोप का समर्थन किया है ।

ये भी पढ़ें- film review : ‘लव आज कल 2’ THIS IS टोटल भरता…

सिद्धार्थ शुक्ला को Bigg Boss 13 का विजेता बनाने को लेकर कई लोग पहले से ही चैनल और शो पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे थे। चैनल की एक कर्मचारी  ने ट्वीट कर कहा था कि वे चैनल में जॉब छोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा- ‘चैनल के क्रिएट‍िव डिपार्टमेंट के साथ काम कर बहुत अच्छा समय बीता लेकिन एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को नहीं गिरा सकती। कम वोट्स के बावजूद चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाना चाहता हैं। सॉरी मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती.’

 ⁠

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की सुर्खियों के बीच आई बड़ी खब…

चैनल को फिक्स्ड बताने के आरोप पर मीरा चोपड़ा ने भी महिला कर्मचारी का समर्थन किया है, उन्होंने लिखा- ‘भीतरी सूत्रों के जरिए हमें यह बात बहुत पहले से पता थी…लेकिन इस तरह का स्टैंड लेने के लिए तुम पर गर्व है। जो लोग इतने समय से अंदर हैं उनके साथ अन्याय हुआ है.’

ये भी पढ़ें- अभिनेत्री हिना खान का घर से निकलना था मुश्किल, जब एक लड़के ने मैसेज…

अब Bigg Boss 13 विजेता के नाम का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस और बाकी लोगों में बहस चल रही है। लोगों ने सिद्धार्थ को इस ट्रॉफी के लिए अयोग्य बताया है। कुछ लोगों ने आसिम रियाज को शो का रियल विनर बताया है।


लेखक के बारे में