सारा अली खान और वरुण धवन का ‘हुस्न है सुहाना’ सॉन्ग रिलीज, देखें Video
सारा अली खान और वरुण धवन का 'हुस्न है सुहाना' सॉन्ग रिलीज, देखें Video
नई दिल्ली: सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘कुली नंबर 1 (Coolie No.1)’ का नया सॉन्ग ‘हुस्न है सुहाना (Husnn Hai Suhana)’ रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में सारा अली खान और वरुण धवन का जोरदार डांस और तरोताजा केमेस्ट्री देखी जा सकती है. हालांकि यह सॉन्ग भी गोविंदा और करिश्मा कपूर की ‘कुली नंबर 1’ का ही सॉन्ग है जिसे दोबारा से रिक्रिएट किया गया है. ‘कुली नंबर 1’ इसी नाम की 1995 की क्लासिक फिल्म का है. इसे तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है.
फिल्म के इस नए सॉन्ग को शेयर करते हुए सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है, ‘मुझे कुछ करना है एनाउंस, तैयार रहे कुछ मस्ती, डांस और बाउंस के लिए, हुस्न है सुहाना रिलीज हो चुका है

Facebook



