बढ़ सकती है सपना चौधरी की मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप, 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Sapna Choudhary accused in fraud case :  उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अदालत के सामने सपना चौधरी समेत सभी अभियुक्त मौजूद रहे।

बढ़ सकती है सपना चौधरी की मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप, 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

Sapna Choudhary

Modified Date: December 4, 2022 / 03:44 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:44 pm IST

नई दिल्ली : Sapna Choudhary accused in fraud case : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने शानदार डांस और बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है, लेकिन बीते कुछ दिनों से सपना की मुश्किलें लगातार बढ़ते जा रही है। धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में लखनऊ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने शुक्रवार को सपना चौधरी और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें : मैच फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी… 

Sapna Choudhary accused in fraud case :  अभियोजन पक्ष के अनुसार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने शुक्रवार को सपना चौधरी और चार अन्य आरोपियों जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडेय व रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 406 (किसी के विश्वास का आपराधिक हनन) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत आरोप तय किए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ महतारी के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत तेज, BJP ने किया ट्वीट 

कोर्ट में मौजूद रहीं सपना

Sapna Choudhary accused in fraud case :  उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अदालत के सामने सपना चौधरी समेत सभी अभियुक्त मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार सपना और अन्य कलाकारों का 13 अक्टूबर, 2018 को स्मृति उपवन में दोपहर से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम था, जिसके लिए प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये में ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों टिकट धारक मौजूद थे, लेकिन रात्रि 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आई तो लोगों ने हंगामा कर दिया। शिकायत के मुताबिक टिकट धारकों को टिकट के पैसे भी वापस नहीं किए गए।

यह भी पढ़ें : कोर्ट में पेश हुए नवजोत सिद्धू, कही ये बात… 

जारी हो चुका है अरेस्ट वॉरंट

Sapna Choudhary accused in fraud case :  इससे पहले सपना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ था। यह वॉरंट SCJM कोर्ट की तरफ से जारी किया गया था। कोर्ट ने सपना चौधरी को समन भेजा था, लेकिन वह गैरहाजिर रहीं। बीती 10 मई को सपना ने सरेंडर कर अंतरिम जमानत की अपील की थी। 8 जून को जमानत रिक्वेस्ट सशर्त मंजूर भी कर ली गई थी।

इसके बाद मामले की सुनवाई में सपना कोर्ट नहीं पहुंचीं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया था। सपना चौधरी ने हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी थी, जबकि बाकी अभियुक्‍तों ने माफी की अर्जी लगाई थी। वहीं, इस केस में साल 2019 के 20 जनवरी को आयोजक जुनैद अहमद, इवाद अली, रत्‍नाकर उपाध्‍याय और अमित पांडेय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.