Deadpool and Wolverine Trailer: ‘डेडपूल ऐंड वुलवरिन’ ने 24 घंटे में ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मूवी ट्रेलर
Deadpool and Wolverine Trailer: 'डेडपूल ऐंड वुलवरिन' ने 24 घंटे में ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, बना इतिहास में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर
Deadpool and Wolverine Trailer
Deadpool and Wolverine Trailer: ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का टेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में दुनियाभर में लोकप्रिय दो सुपरहीरो डडपूल और वुलवरिन एक साथ आ रहे हैं। इस ट्रेलर में डेडपूल और वुल्वरीन की कमाल की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। वहीं, इस ट्रेलर के जारी होने के 24 घंटे बाद ही सारे रिकॉर्ड टूट गए और यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है।
Read more: Nora Fatehi Sexy Video: एनिमल प्रिंटेड बॉडीकॉन आउटफिट में डांसिंग क्वीन ने कराया हुस्न का दीदार, अदाएं देख घायल हुए फैंस
मारवल और डिज्नी ने इस बात की जानकारी दी है कि मारवल स्टूडियो की मूवी ‘डेडपूल ऐंड वुलवरिन’ को पहले 24 घंटे के अंदर ही 365 मिलियन व्यूज (36.50 करोड़ व्यूज) मिले हैं और इसने इसे इतिहास में सबसे ज्यादा देखने जाने वाले मूवी ट्रेलर में रिकर्ड दर्ज किया है।
Read More: Neha Malik Hot Look: ब्लैक ड्रेस में भोजपुरी हसीना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Deadpool and Wolverine Trailer: बता दें कि इस सीरीज की पहली दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन, डेडपूल के साथ वुलवरिन की एंट्री की वजह से फैन्स की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है क्योंकि वुलवरिन ऐसा कैरेक्टर है जिसकी दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इस किरदार को ह्यू जैकमैन परदे पर निभाते हैं।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



