ऐसे हुई थी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी, ‘बसंती’ को पाने के लिए ‘वीरू’ ने पार कर दी थी सारी हदें
ऐसे हुई थी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी, 'बसंती' को पाने के लिए 'वीरू' ने उठाया था बड़ा कदम : Dharmendra and Hema Malini turned from Hindu to Muslim
मुंबई । ड्रिम गर्ल के नाम से मशहूर इंडियन सिनेमा की एवरग्रीन अभिनेत्री हेम मालिनी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही है। हेमा मालिनी अपने दौर की सबसे सफल अभिनेत्री रही है। हेमा की जोड़ी धर्मेंद्र, जितेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना से लेकर रणधीर कपूरे जेसै एक्टर के साथ खूब जमी।
हेमा मालिनी ने शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी रचाकर सबको चौका दिया। फिल्मो में जलवा बिखेरने के बाद अभिनेत्री ने राजनीति में कदम रखा। आज के टाइम में हेमा भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेत्री मानी जाती है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे। हेमा मालिनी और धर्मेद्र का एक होना इतना भी आसान नहीं था। हेमा की मां दोनों के रास्ते में सबसे बढ़ा रोड़ा थी। हेमा की मां कभी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा पुरुष से विवार रचाए।
धर्मेंद्र किसी भी स्थिती में अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इसी वजह से अभिनेता ने अपना धर्म बदल लिया था। धर्मेंद्र ने इस्लाम अपनाकर अपना नाम दिलावर खान रख लिया। वहीं हेमा ने अपना नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती रखा। इसके बाद ही दोनों ने 1980 में निकाह कर लिया।

Facebook



