ढिंचैक पूजा का नया गाना.. ‘दिलों का स्कूटर 2.0’ से यूजर्स हुए टॉर्चर, बोले- कान से निकल रहा खून
Dhinchak Pooja's new song .. 'Dil Ka Scooter 2.0' users were tortured, said - blood coming out of the ear
मुंबई। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा एक बार फिर अपनी सिंगिंग से आपको टॉर्चर करने आ गई हैं। ढिंचैक पूजा का नया गाना दिलों का स्कूटर 2.0 रिलीज हो गया है। गाने के सामने आने के बाद से ही ढिंचैक पूजा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
हमेशा की तरह ढिंचैक पूजा का ये गाना भी बेसुरा है। ढिंचैक पूजा ने अपने नए गाने को पैपी सॉन्ग बनाने की पूरी कोशिश की है। पार्टी म्यूजिक का इस्तेमाल किया है लेकिन जब गाने में सिंगर के सुर ही ना लगे तो फिर वो कैसा गाना।
पढ़ें- आदमखोर तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद, 3 मासूमों को बना चुका था शिकार
ये गाना एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। इसे एंटरटेनमेंट कहना भी एंटरटेनमेंट की तौहीन होगी। दिलों का स्कूटर का पहला वर्जन भी ट्रोल ही हुआ था। इसके 2.0 वर्जन में लोगों पर टॉर्चर जरूर दोगुना हो गया है।
पढ़ें- 7 से 13 हजार बढ़ेंगे बीएसपी कर्मियों के वेतन, वेज रिवीजन पर सबसे बड़ा फैसला
यूजर्स का कहना है कि गाना सुनकर उनके कानों से खून निकलने लगा है। कई फनी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। कई लोगों ने टोनी कक्कड़ को बीच में घसीटा है। एक यूजर ने लिखा- ढिंचैक पूजा टोनी कक्कड़ से बेहतर लिरिक्स लिखती हैं। कई लोगों ने ढिंचैक पूजा को हेलमेट ना पहनने पर ट्रोल किया है और दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट किया है
पढ़ें- उत्तराखंड से लौटे भिलाई के पर्यटकों से छत्तीसगढ़ सदन में सांसद विजय बघेल ने की मुलाकात

Facebook



