दिव्यांग व्यक्ति ने बीमार बच्चे के इलाज के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने कहा ‘डॉक्टर से बात हो गई है बच्चे को भर्ती करिए’
दिव्यांग व्यक्ति ने बीमार बच्चे के इलाज के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने कहा 'डॉक्टर से बात हो गई है बच्चे को भर्ती करिए'
मुंबई। एक्टर सोनू सूद ने फिर एक जरूरतमंद की मदद करके अपनी नेकदिली का परिचय दिया है। सोनू सूद से एक दिव्यांग व्यक्ति ने अपने बच्चे के इलाज के लिए मदद मागी थी। जिसके बाद बगैर देरी किए सोनू सूद ने उसके बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज कराने के लिए डॉक्टर से बात की।
ये भी पढ़ें:गरीब छात्र ने फीस भरने सोनू सूद से मांगी मदद, जवाब आया ‘फीस भर दी गई..अच्छा C…
दरअसल, एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि ‘हमारा बच्चा बीमार है डाक्टर बोले भर्ती करने के लिए लेकिन मेरे पास उतना पैसा नहीं है, सर आप हमारा पैसा का सहयोग कर दीजिए जिससे अपने बच्चे का इलाज हो सके, हम दोनों पैर से विकलांग हैं। आप हमारी मजबूरी समझिए, बहुत जल्द से जल्द सहायता करने का कृपा करें।
ये भी पढ़ें: घर से भागी 19 साल की ये अभिनेत्री, बोली- पिता ने मेरे बाल पकड़कर मा…
जिसके बाद सोनू सूद ने कहा कि’डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा।
ये भी पढ़ें: सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम, उप…
डॉक्टर से बात हो गई है। आप कल जाकर बच्चे को हॉस्पिटल में दाखिल करवा दीजिए। चिंता मत करें आप के बच्चे का सही से इलाज शुरू करवा दिया गया है। अब तंदुरुस्त होकर ही घर आएगा। https://t.co/gPB9heQyPM
— sonu sood (@SonuSood) August 26, 2020

Facebook



