Raj Kundra latest tweet: ट्रोलर से बोले राज कुंद्रा-‘बीवी की वजह से ‘बदनाम’ हुआ’, इस वजह से छिपाता हूं अपना…

Raj Kundra latest tweet : बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील वीडियो मामले के बाद से लगातार चर्चा में रहे। बड़ी बात ये रही कि उन्हें जब भी ....

Raj Kundra latest tweet: ट्रोलर से बोले राज कुंद्रा-‘बीवी की वजह से ‘बदनाम’ हुआ’, इस वजह से छिपाता हूं अपना…

rak kundra

Modified Date: December 4, 2022 / 01:15 am IST
Published Date: December 4, 2022 1:15 am IST

मुंबई। Raj Kundra latest tweet : बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील वीडियो मामले के बाद से लगातार चर्चा में रहे। बड़ी बात ये रही कि उन्हें जब भी सार्वजनिक स्थानों यानी पब्लिक प्लेस पर देखा गया तो वे चेहरा छिपाकर जाते नजर आए। उनका ये मामला आज तक लोगों की समझ से बाहर है। ऐसे में उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।

read more : पूर्व सीएम ने कहा- ‘मेरी जान को है खतरा, माफिया के टारगेट पर हूं, कर सकते हैं जानलेवा हमला 

इस बीच राज कुंद्रा ने एक ट्रोल को जवाब देते हुए अपना चेहरा छिपाए रखने के पीछे की वजह का खुलासा कर ही दिया है। उन्होंने एक ट्रोल को जवाब दिया और बताया कि वह अपना चेहरा क्यों छिपाकर रखना पसंद करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी यानी बॉलीवुड अभिनेत्री की वजह से बदनाम हुए हैं। जी हां, अभिनेत्री के पति का कुछ ऐसा ही कहना है।

 ⁠

वैसे तो राज कुंद्रा अश्लील वीडियो केस में जेल जाने के बाद से ही सोशल मीडिया से नदारद हैं, लेकिन उनके नाम का एक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट जरूर है, जिस पर मैनेज्ड लिखा है।इस ट्विटर अकाउंट को उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी सहित कई सेलेब्स फॉलो करते हैं। इस बीच एक यूजर ने राज कुंद्रा को ट्रोल करने की कोशिश की, जिस पर इसी अकाउंट से जवाब आया है।

read more : Bhojpuri song: भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने पवन सिंह के ‘लाल घाघरा’ पर दिखाए गजब के हॉट मूव्स, ट्रेंड कर रहा है ये शानदार गाना

raj kundra reaction to trollers : दरअसल, राज कुंद्रा को निशाने पर लेते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘तुम्हे कोई जानता ही नहीं है, तो ट्रोल क्या करें। वो तो तुम अपनी पत्नी की वजह से फेमस हो गए।’ इसी पर राज कुंद्रा के अकाउंट से जवाब आया है- ‘इनफेमस (बदनाम) भी।’ एक अन्य ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए एक ट्वीट में लिखा गया है- ‘मैं पब्लिक से अपना चेहरा नहीं छिपाता। मैं बस मीडिया को खुद तक नहीं पहुंचने देना चाहता। मैं जिस मीडिया ट्रायल से गुजरा हूं, उसके बाद ये समझना इतना भी मुश्किल नहीं है।’

 


लेखक के बारे में