फोटो फॉरवर्ड करके नहीं मनाएं महाशिवरात्रि, एक्टर सोनू सूद का दिल छू लेने वाला मैसेज, देखें
फोटो फॉरवर्ड करके नहीं मनाएं महाशिवरात्रि, एक्टर सोनू सूद का दिल छू लेने वाला मैसेज, देखें
मुंबई। महाशिवरात्रि का पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ रही है। वहीं सोशल मीडिया के दौर में लोग एक-दूसरे को मैसेज के जरिए महाशिवरात्रि पर्व की बधाई भी दे रहे हैं। इसी क्रम में एक्टर सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को संदेश दिया है।
Read More News: छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में 101 करोड़ का घोटाला, एक पत्र से मचा सियासी बवाल, पूर्व अध्यक्ष देवजी भाई पटेल ने उठाया सवाल
मुसीबत में फंसे लोगों की एक ट्वीट पर मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सोनू सूद ने इस बार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को नया संदेश दिया है। सोन सूद ने दिल को छू लेने वाला मैसेज लिखा है। ट्वीटर पर सोनू सूद ने लिखा कि शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नमः शिवाय।
Read More News: राघव चड्ढा को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की
सोनू के इस संदेश पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं सोनू सूद को उनके इस नेक विचार पर बधाई देते हुए लोग नहीं थक रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं लोगों की एक ट्वीट पर मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं।
ओम नमः शिवाय ।— sonu sood (@SonuSood) March 11, 2021
Read More News: रेलवे के ई टिकटों में हेराफेरी का बड़ा खुलासा, RPF की टीम ने 7 दलालों को दबोचा
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा “#WhoTheHellAreUSonuSood”
ट्विटर पर एक्टर सोनू सूद के खिलाफ “#WhoTheHellAreUSonuSood” ट्रेंड कर रहा है। लगातार हो रही ट्वीट के बाद #WhoTheHellAreUSonuSood तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स ने सोनू सूद के मैसेज पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ ही कई मिम्स भी शेयर कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स सोनू सूद के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं।

Facebook



