Mithi River Scam Case: हाउसफुल 5 के रिलीज होते ही अभिनेता डिनो मोरिया के घर ED की दबिश, इस मामले में चल रही जांच
Mithi River Scam Case: अभिनेता डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर आज सुबह ED की टीम ने दबिश दी है। मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम से जुड़े 65 करोड़
Mithi River Desilting Scam Case/ Image Credit: dinomorea Instagram
- हाउसफुल 5 के रिलीज होते ही अभिनेता डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नाजर आ रही है।
- डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर आज सुबह ED की टीम ने दबिश दी है।
- मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम से जुड़े 65 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता डिनो मोरिया भी जांच के दायरे में है।
नई दिल्ली: Mithi River Scam Case: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया अपनी मल्टीस्टार फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। फिल्म आज ही बड़े पर्दे रिलीज हुई है और फ़िल्म के रिलीज होते ही अभिनेता की मुश्किलें बढ़ती हुई नाजर आ रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अभिनेता डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित घर पर आज सुबह ED की टीम ने दबिश दी है।
दरअसल, कथित मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम से जुड़े 65 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता डिनो मोरिया भी जांच के दायरे में है। ED की टीम ने शुक्रवार को मुंबई और केरला समेत 15 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। जिन जगहों में छापा मारा गया है उनमे बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया, बीएमसी के असिस्टेंट इंजीनियर प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के आवास शामिल हैं।
EOW दो बार कर चुकी है डिनो मोरिया से पूछताछ
Mithi River Scam Case: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, EOW पहले ही शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी अभिनेता डिनो मोरिया से पूछताछ कर चुकी है। अब ED मीठी नदी डिस्टिलिंग स्कैम मणि लॉन्ड्रिंग का पता लगाने के लिए जब्त किए गए फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स और दूसरे मैटिरियल्स का रिव्यू कर रही है। वहीं ED की ये छापेमार कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंह एक्ट PMLA) के प्रावधानों के तहत की गई है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
EOW ने 13 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मामला
Mithi River Scam Case: वहीं मीठी नदी स्कैम मामले में EOW ने पहले बीएमसी अधिकारियों और ठेकेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं ED को अंदेशा है कि, विशेष ड्रेजिंग इक्यूपमेंट्स किराए पर लेने के टेंडरों में सेलेक्टेड सप्लायर्स को फायदा पहुंचाने के लिए हेरफेर किया गया है और इसी के चलते बीएमसी को भारी नुकसान हुआ है। मीठी नदी, जो मुंबई से होकर अरब सागर में गिरती है, लंबे समय से गाद और बाढ़ की समस्या से जूझ रही है।

Facebook



