फिस्ड्डी निकली एक विलेन रिटर्न, पहले दिन की कमाई जानकर होगी हैरानी…
Ek Villain Returns turned out to be sluggish, you will be surprised to know the earnings of the first day...
मुंबई। एक विलन रिटर्न बॉक्स में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी नजर आ रही हैं। एक विलन रिटर्न साल 2012 में आई एक विलन का सेकंड पार्ट हैं।
फिल्म की कहानी वहीं से शुरु होती है जहां से एक विलन का The END हुआ था। हालांकि ये फिल्म किसी भी एंगल से एक विलन का सीक्वल नहीं लगती। फिल्म की कहानी कोरियन और हॉलीवुड फिल्म से मिलती हैं।
एक विलन रिटर्न को फिल्म और क्रिटिक की तरफ से काफी मिक्स रिव्यू मिल रहा हैं। जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ रहा हैं। फिल्म जानकारों के मुताबिक एक विलन रिटर्न अपने पहले दिन 6 से 8 करोड़ की कमाई कर रही हैं।

Facebook



