रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने तोड़ा ‘KGF चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली इंडिया की पहली फिल्म…

रिलीज से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने तोड़ा ‘KGF चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड : 'Adipurush' broke the record of 'KGF Chapter 2' even before its release

रिलीज से पहले ही  ‘आदिपुरुष’ ने तोड़ा ‘KGF चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली इंडिया की पहली फिल्म…

'Adipurush' broke the record of 'KGF Chapter 2' even before its release

Modified Date: December 4, 2022 / 05:00 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:00 am IST

मुंबई । ‘Adipurush’ broke the record of ‘KGF Chapter 2‘ डार्लिंग प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में रिलीज किया जाना था लेकिन आदिपुरुष के टीजर ने सारा गेम बिगाड़ दिया और मेकर्स को मजबूरन फिल्म की डेट आगे बढ़ाने पढ़ी। मेकर्स ने रावण और हनुमान जी को अजीबो गरीब लुक दे दिया। जिसे देखने के बाद जनता भड़क गई और फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम चला दी। जिसके कारण फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा।

यह भी पढ़े :  SOS माना दुष्कर्म मामले में पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता, एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

हाल के दिनों में प्रभास की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। आदिपुरुष यूट्यूब पर सबसे तेज़ 100 मिलियन व्यूज़ पाने वाला पहला टीज़र बन गया है। इससे पहले ‘KGF चैप्टर 2’ के टीज़र ने ऐसा किया था। जिसे अब तक यूट्यूब पर करीब 266 मिलियन बार देखा जा चुका है।

 ⁠

यह भी पढ़े : Teacher Recruitment in KVS: केंद्रीय विद्यालय में निकली 4000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती, आज ही है लास्ट डेट


लेखक के बारे में