Kantara Chapter 1 Review: फैंस का इंतज़ार खत्म! कांतारा चैप्टर 1 हुई रिलीज़, सोशल मीडिया पर मचाई धूम..फैंस के रिएक्शन्स वायरल

बड़े इंतजार के बाद, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ आज बड़े परदे पर आई है और पहले ही दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म की कहानी और सिनेमैटोग्राफी ने ऑडियंस को एक अनोखा अनुभव दिया है।

Kantara Chapter 1 Review: फैंस का इंतज़ार खत्म! कांतारा चैप्टर 1 हुई रिलीज़, सोशल मीडिया पर मचाई धूम..फैंस के रिएक्शन्स वायरल

Image Source: Screengrab/ Youtube/ Hombale Films

Modified Date: October 2, 2025 / 11:45 am IST
Published Date: October 2, 2025 11:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • ‘कांतारा चैप्टर 1’ की थिएटर में धमाकेदार रिलीज़।
  • सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह और सकारात्मक रिएक्शन।
  • ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ने दर्शकों को पूरी तरह बांधा रखा है।

Kantara Chapter 1 Review: लंबे इंतजार के बाद ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ आज गुरुवार को आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो गई है। रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म ने ऑडियंस पर जबरदस्त इंप्रेशन छोड़ा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर यूज़र्स फिल्म को लेकर अपनी राय ज़ाहिर करना चालू कर चुके हैं, और ज़्यादातर रिव्यूज पॉजिटिव आ रहे हैं। ऑडियंस का कहना है कि फिल्म पावरफुल स्टोरी और विज़ुअली ग्रैंड एक्सपीरियंस से भरी हुई है।

ऑडियंस के मुताबिक, फिल्म का मिक्स ऑफ माइथोलॉजी और हाई-ओक्टेन एक्शन काफी इम्प्रेसिव तरीके से दिखाया गया है। एक यूज़र ने लिखा, “ऋषभ शेट्टी ने इस स्टोरी को स्क्रीन पर सच में जिंदा कर दिया है।” वहीं दूसरे ने इसे “एक विज़ुअली स्टनिंग सिनेमैटिक जर्नी” बताया। कई लोगों ने फिल्म को “साल की टॉप फिल्मों में से एक” डिक्लेयर भी कर दिया है।

 

I’ve not seen anything more visually stunning on the big screen of late than Kantara: A Legend Chapter 1. The film, however, struggles to breathe, drowning in its own larger-than-life mysticism, off-screen and on it.

Original still superior. Review tomorrow.

Kantara Chapter 1 Review:

— Sucharita (@Su4ita) October 2, 2025

इन्हें भी पढ़ें-  Selena Gomez Wedding: सेलेना गोमेज़ की शादी की तस्वीरें हुईं इंस्टाग्राम पर वायरल, कैलिफ़ोर्निया में रचाई थी सीक्रेट वेडिंग!

Kantara Chapter 1: कांतारा के प्रमोशन पर ब्रेक! ऐसा क्या हुआ कि मेकर्स ने रोक दिया सब कुछ? वजह है हैरान करने वाली..


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।