Selena Gomez Wedding: सेलेना गोमेज़ की शादी की तस्वीरें हुईं इंस्टाग्राम पर वायरल, कैलिफ़ोर्निया में रचाई थी सीक्रेट वेडिंग!
हॉलीवुड सेंसेशन सेलेना गोमेज़ ने सभी को चौंकाते हुए 27 सितंबर 2025 को अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से शादी कर ली। जैसे ही सेलेना ने इंस्टाग्राम पर शादी की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। ब्लैंको के कमेंट “रियल लाइफ में मेरी वाइफ” ने इस सीक्रेट वेडिंग को और भी खास बना दिया।
Image Source: IBC24
- इंस्टाग्राम पर सेलेना ने पोस्ट कीं तीन रोमांटिक फोटोज़।
- ब्लैंको ने कमेंट में लिखा "रियल लाइफ में मेरी वाइफ", जिससे फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया।
- सेलेना की पोस्ट में सिर्फ शादी की तारीख ‘9.27.25’ लिखी गई, लेकिन तस्वीरों ने पूरी कहानी बयां कर दी।
Selena Gomez Wedding: दुनियाभर में अपनी आवाज़ और अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सेलेना गोमेज अब शादीशुदा हो चुकी हैं। उन्होंने 27 सितंबर को कैलिफ़ोर्निया में मशहूर गीतकार और प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको के साथ शादी की। हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने 27 सितंबर 2025 को कैलिफ़ोर्निया में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और म्यूज़िक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से शादी कर ली। शादी के बाद सेलेना ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज और वीडियोज शेयर किए, जिन्हें देखकर सेलेना के फैंस बेहद खुश हो गए।
सेलेना की उम्र 33 और ब्लैंको की उम्र 37, दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। दोनों की लव स्टोरी 2023 से शुरू हुई थी और दिसंबर 2024 में इनकी सगाई हुई थी। आखिरकार, लगभग दो साल की इस खूबसूरत यात्रा के बाद दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नया मुकाम दिया।

Selena Gomez Wedding: सेलेना की पोस्ट में कई प्यारी झलकियाँ देखने को मिलीं एक फोटो में सेलेना और ब्लैंको एक-दूसरे को प्यार से पकड़े खड़े हैं, दूसरी में दोनों हाथों में हाथ डाले हुए हैं, और एक तस्वीर में ब्लैंको, सेलेना की गोद में आराम कर रहे हैं।

पोस्ट में सेलेना ने बस इतना लिखा: “9.27.25” (शादी की तारीख), जबकि ब्लैंको ने कमेंट करते हुए लिखा: “रियल लाइफ में मेरी वाइफ “। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस ने कपल को ढेरों बधाइयाँ दीं।

इन्हे भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: कांतारा के प्रमोशन पर ब्रेक! ऐसा क्या हुआ कि मेकर्स ने रोक दिया सब कुछ? वजह है हैरान करने वाली..

Facebook



