Paisa Wali Bahu First Look: भोजपुरी फिल्म ‘पैसे वाली बहू’ का पहला लुक आउट, जल्द लॉन्च होगा ट्रेलर
Paisa Wali Bahu First Look: रत्नाकर कुमार ने बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म 'पैसे वाली बहू' का फर्स्ट लुक ऑउट किया है।
Paisa Wali Bahu First Look/ Image Credit: shubhkishan_official Instagram
- रत्नाकर कुमार ने बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म 'पैसे वाली बहू' का फर्स्ट लुक ऑउट किया है।
- फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
- फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में पिंक कलर की साड़ी पहने एक्ट्रेस संचिता बनर्जी पैसे वाली बहू के लुक में दिख रही हैं।
रायपुर: Paisa Wali Bahu First Look: गाँव देहात व भोजपुरी कल्चर से जुड़ी फिल्मों का निर्माण करने वाले फ़िल्म निर्माता व वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार ने बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘पैसे वाली बहू’ का फर्स्ट लुक ऑउट किया है। इस फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि रत्नाकर कुमार ऐसे फ़िल्म मेकर हैं, जो हमेशा भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में ही सोचते हैं। उनका भरसक प्रयास रहता है कि वह बेहतरीन से बेहतरीन फिल्में बनायें, जिससे भोजपुरी का ग्राफ हमेशा ऊँचा बढ़ता रहे। यही वजह है कि उन्होंने समाज से जुड़ी सामाजिक भोजपुरी फिल्म ‘पैसे वाली बहू’ का निर्माण किया है, जिसका फर्स्ट लुक ऑउट होते ही सुर्खियां में है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में पिंक कलर की साड़ी पहने एक्ट्रेस संचिता बनर्जी पैसे वाली बहू के लुक में दिख रही हैं। उनके बगल में एक्टर जय यादव स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्माइल लुक में काजल त्रिपाठी दिख रही हैं। बैक ग्राउंड में रिच बंग्लो दिख रहा है। फ़िल्म के इस फर्स्ट लुक की काफी सराहना की जा रही है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी और जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।
Paisa Wali Bahu First Look: गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड, रत्नाकर कुमार और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत तथा रत्नाकर कुमार कृत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले निर्मित फिल्म ‘पैसे वाली बहू’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं। निर्देशक अजय कुमार हैं। मुख्य कलाकार संचिता बनर्जी, जय यादव, काजल त्रिपाठी, शुभ किशन शुक्ला, देवेन्द्र पाठक, प्रभा यादव, शिव कुमार, सोनाली मद्धेशिया, खुशी यादव, रूपा सिंह, शुभ तिवारी, राजेश तोमर, संजू सोलंकी हैं। इस फ़िल्म के लेखक मनोज गुप्ता हैं। संगीतकार राजेश झा, गीतकार संतोष उत्पती, धरम हिंदुस्तानी, राकेश निराला हैं। सिंगर प्रियंका सिंह, सुगम सिंह, खुशबू जैन, अली हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव, डीओपी शत्रुघ्न तिवारी, एडीटर दिलीप प्रसाद, एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम, आर्ट डायरेक्टर अवधेश राय, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय हैं। पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
View this post on Instagram

Facebook



