Gauri Khan’s dating advice to Suhana: ‘एक साथ दो लड़कों के साथ….’ शाहरूख खान की पत्नी गौरी ने बेटी सुहाना को दिए डेटिंग टिप्स
शाहरूख खान की पत्नी गौरी ने बेटी सुहाना को दिए डेटिंग टिप्स! Gauri Khan's dating advice to Suhana today Koffee With Karan
मुंबईः Gauri Khan’s dating advice to Suhana करण जौहर ने एक बार फिर सभी अटकलों को विराम देते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि जल्द ही शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ’कॉफी विद करण’ में नजर आएंगी। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शो का प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें गौरी खान अपनी बेटी सुहाना को डेटिंग टिप्स देती नजर आ रही है।
Gauri Khan’s dating advice to Suhana बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से गौरी के ’कॉफी विद करण’ के अगले एपिसोड में आने की अफवाहें उड़ी थीं। अब करण जौहर ने गौरी और उनकी ’बीएफएफ’ भावना पांडे और महीप कपूर की आगामी कड़ी की एक झलक के साथ खबर की पुष्टि की है।
प्रोमो में करण जौहर, गौरी खान से पूछते हैं कि वह अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग सलाह देगी? करण के जवाब में गौरी ने कहा कि ’एक ही समय में दो लड़कों को डेट न करें’ जिसके बाद करण हंस पड़े।
View this post on Instagram
करण आगे गौरी से पूछता है कि कौन सी फिल्म है जो उसकी और शाहरुख की प्रेम कहानी को बयां करता है? इसके जवाब में गौरी ने कहा कि ’दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’।

Facebook



