अय्यारी के ट्रेलर के प्रति गूगल इंडिया की अविश्वसनीय प्रतिक्रिया
अय्यारी के ट्रेलर के प्रति गूगल इंडिया की अविश्वसनीय प्रतिक्रिया
नीरज पांडे की अय्यारी का ट्रेलर इन दिनों प्यार और प्रशंसा का पात्र बना हुआ है.इस ट्रेलर ने सिर्फ फ़िल्म प्रेमियों का ध्यान ही अपनी तरफ केंद्रित नही किया बल्कि गूगल इंडिया का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है.जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना। गूगल इंडिया ने अनोखे तरीक़े से अय्यारी का अर्थ पेश किया है.
When in doubt, @Google your way out! Thank you @GoogleIndia . #Aiyaary in cinemas on 26.01.18@neerajpofficial @BajpayeeManoj @S1dharthM @Rakulpreet @AnupamPkher @Pooja_Chopra_ @ShitalBhatiaFFW @RelianceEnt @FFW_Official pic.twitter.com/0MFjVszUbV
— Aiyaary (@aiyaary) January 3, 2018
इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में भी देखने मिली थी जहाँ मनोज बाजपेयी कहते हुए नज़र आये कि,”आप लोग अय्यार हो, अय्यारी आती है आपको। गूगल करो तो मतलब भी बताएगा इसका।”अय्यारी के ट्रेलर मे मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच गुरु-शिष्य के बंधन को दर्शाया गया है.अय्यारी के ट्रेलर ने बड़े पैमाने पर जनता का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर लिया है जहाँ हर कोई अब फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक है.जनता के अलावा, ट्रेलर ने रक्षा मंत्रालय का ध्यान भी आकर्षित किया था और अब गूगल को भी अपने साइड कर लिया है.
ये भी पढ़े – “अय्यारी” का पहला गीत ‘ले डूबा’ नए साल का तोहफा बना
अय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, पूजा चोपड़ा, रकुलप्रीत, अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीतने के लिए तैयार है। साथ ही, नीरज पांडे गणतंत्र दिवस पर रिलीज के साथ वापसी कर रहे है.नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल 26 जनवरी 2018 को देशभर में रिलीज होगी।

Facebook



