Harish Rai Death: नहीं रहे KGF मूवी के चाचा! गरीबी और दर्द से टूटा कलाकार, इलाज तक के नहीं थे पैसे! इस बीमारी से हुआ निधन…

केजीएफ और केजीएफ 2 में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता हरीश राय का कैंसर से निधन हो गया। वे लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान अभिनेता यश ने उनकी आर्थिक मदद की, लेकिन प्रयासों के बावजूद हरीश राय को बचाया नहीं जा सका।

Harish Rai Death: नहीं रहे KGF मूवी के चाचा! गरीबी और दर्द से टूटा कलाकार, इलाज तक के नहीं थे पैसे! इस बीमारी से हुआ निधन…

(Harish Rai Death, Image Credit: instagram)

Modified Date: November 6, 2025 / 02:42 pm IST
Published Date: November 6, 2025 2:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केजीएफ फेम एक्टर हरीश राय का थ्रोट कैंसर से निधन।
  • बीमारी पेट तक फैलने से उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई।
  • उनके निधन से दक्षिण भारतीय सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई।

Harish Rai Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय अभिनेता हरीश राय, जिन्होंने केजीएफ और केजीएफ 2 में ‘चाचा’ के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी, अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और आखिरकार उन्होंने बीमारी से लड़ते-लड़ते अंतिम सांस ली। उनकी मौत से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

थ्रोट कैंसर ने ली जान

हरीश राय पिछले काफी समय से गले के कैंसर (थ्रोट कैंसर) से पीड़ित थे। यह बीमारी धीरे-धीरे उनके शरीर के अन्य हिस्सों, खासकर पेट तक फैल गई, जिससे उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। बीमारी के कारण उनका शरीर कमजोर हो गया था, हाथ-पैर पतले हो चुके थे, लेकिन पेट फूल गये थे। अपने फैंस को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बीमारी की जानकारी भी दी थी और इस कठिन दौर को साझा किया था।

मदद के लिए उठाई थी आवाज

कुछ महीने पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गोपी गौडू ने हरीश राय का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें अभिनेता ने खुलकर इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया था कि इलाज का खर्च बहुत ज्यादा है — एक इंजेक्शन की कीमत करीब 3.55 लाख रुपये थी और डॉक्टरों ने 63 दिनों में तीन इंजेक्शन का एक कोर्स सुझाया था, जिसकी कुल लागत लगभग 10.5 लाख रुपये आती थी।

 ⁠

इलाज पर था लाखों का खर्च, यश ने भी बढ़ाया था हाथ

हरीश राय ने बताया था कि कई मरीजों को 17 से 20 इंजेक्शन तक की जरूरत होती है, यानी पूरे इलाज पर करीब 70 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या केजीएफ स्टार यश उनकी मदद कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यश ने पहले भी उनकी आर्थिक सहायता की थी।

उन्होंने कहा था – ‘मैं हर बार उनसे मदद नहीं मांग सकता। यश हमेशा मेरे साथ हैं, बस एक कॉल की दूरी पर। अगर उन्हें मेरी हालत का पता चलेगा, तो वे जरूर मेरी मदद करेंगे।’

सिनेमा जगत में गहरा शोक

हरीश राय ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें ओम, समारा, बैंगलोर अंडरवर्ल्ड, जोड़ी हक्की, राज बहादुर, संजू वेड्स गीता, स्वयंवर, नल्ला और केजीएफ के दोनों भाग शामिल हैं। उनकी दमदार अभिनय शैली और सादगी ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया है। उनके निधन से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है, और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।