Hina Khan Wedding: हिना खान ने हिंदू बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, साड़ी के पल्लू पर लिखा 8, जानिए आखिर क्या है इस नंबर की खासियत
Hina Khan Wedding: हिना खान ने हिंदू बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, साड़ी के पल्लू पर लिखा 8, जानिए आखिर क्या है इस नंबर की खासियत
Hina Khan Wedding | Photo Credit: realhinakhan Instagram
- हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से गुपचुप शादी की
- शादी की तस्वीरों में उनकी साड़ी पर "8" अंक इनफिनिटी के रूप में दिखा
- हिना इस समय थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और इलाज करवा रही हैं
नई दिल्ली: Hina Khan Wedding स्टार प्लस की शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आज हर घर की सबसे परिवारिक टीवी शो बन गई है। वहीं इस शो में अक्षरा का सालों तक किरदार निभाने वाली हिना खान आज हर किसी की पहचान की मोहताज बन गई है, लेकिन हिना खान कुछ समय पहले से काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। पिछले चार साल पहले हिना अपने पिता को खोने के बाद अब थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। जिसका इलाज अभी भी करवा रही है। इसी बीच हिना खान ने अचानक अपनी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
Hina Khan Wedding बताया जा रहा है कि हिना खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं। हिना की शादी की खबर सुनकर हर कोई हैरान हो गया। उनके फैंस काफी खुश तो हुए लेकिन साथ ही कई लोग हैरान भी हो गए। हिना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटो की एक पूरी सीरीज शेयर की है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस तस्वीर में हिना और उनके पति को खुब प्यार मिल रहा है। लेकिन सबका ध्यान हिना की साड़ी के पल्लू पर टिकी हुई है। दरअसल, हिना की साड़ी के पल्लू पर 8 नंबर लिखा हुआ है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे का राज क्या है।
हिना की साड़ी के बॉर्डर को जरदोजी वर्क से हैवी बनाया है, तो पल्लू पर दिया गया पर्सनल टच इसकी खूबसूरती को बढ़ा गया। जिस पर हिंदी में हिना और रॉकी के नाम के साथ सिल्वर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से लिखे गए हैं। साथ ही 8 भी लिखा है, जिसका मतलब इनफिनिटी है। यानी कि दोनों का साथ जिंदगी भर का रहे। ऐसे में उनका ये थोड़ा सा कदम ही दिल छू गया।
View this post on Instagram

Facebook



