Honey Singh Viral Video: कॉन्सर्ट में विवादित बयान के बाद हनी सिंह का एक और वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया में फैला आग की तरह, देखें आप भी

Honey Singh Viral Video: हनी सिंह ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है और ये भी बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था।

Honey Singh Viral Video: कॉन्सर्ट में विवादित बयान के बाद हनी सिंह का एक और वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया में फैला आग की तरह, देखें आप भी

Honey Singh Viral Video। Image Credit: yoyohoneysingh Instagram

Modified Date: January 16, 2026 / 01:30 pm IST
Published Date: January 16, 2026 12:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘नानकू एंड करण’ के कॉन्सर्ट में विवादित बयान देकर विवादों में घिरे हनी सिंह।
  • विवाद को बढ़ता देख हनी सिंह ने मांगी माफ़ी।
  • हनी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल।

Honey Singh Viral Video: मुंबई: दुनिया के जानें-माने रैपर और सिंगर हनी सिंह विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में दिल्ली में ‘नानकू एंड करण’ के कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने एक बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था। वहीं अब हनी सिंह ने इस विवाद के बीच अपना एक वीडियो जारी किया है (Honey Singh Viral Video) ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हनी सिंह ने मांगी माफ़ी

Honey Singh Viral Video: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘नानकू एंड करण’ के कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने मंच से ठंड को लेकर अश्लील बात की थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर कई स्टार्स तक हर कोई उनको क्रिटिसाइज कर रहा है। कई लोगों ने कहा कि, ऐसी बयानबाजी के लिए हनी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए। वहीं अब हनी सिंह ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफी मांगते हुए ये भी बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था।

हनी सिंह ने जारी किया वीडियो

Honey Singh Viral Video: इस वीडियो में हनी सिंह ने कहा कि, ‘मैं आप सबसे कुछ बात करने आया हूं अभी, सुबह से मेरा वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल किया जा रहा है (Honey Singh Viral Video) एडिट करके, जो काफी लोगों को काफी आपत्तिजनक लग रहा है। मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं, मैं नानकू और करण के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था’। फिर आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘इस शो पर जाने से दो दिन पहले ही मेरा गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट के साथ लंच था। तो उनके साथ मेरा जिक्र चल रहा था और उन्होंने मुझे बताया कि आजकल जो युवा पीढ़ी है, वो सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बहुत पीड़ित है।

 ⁠

ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है और बहुत लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं, मैं जब इस शो पर गया और मैंने जेन-जी ऑडियंस देखी तो मेरी सोच थी कि मैं जेन-जी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे जाऊं कि आप अनप्रोटेक्टिव सेक्स ना करें और कंडोम का इस्तेमाल करें।’

अब से ख्याल रखूँगा क्या बोलना है क्या नहीं: हनी

Honey Singh Viral Video: हनी सिंह ने अपने वीडियो में आगे कहा कि, ‘ मैंने सोचा कि मैं ओटीटी की भाषा में, जिस तरह की ओटीटी और फिल्में जेन-जी देख रहा है, (Honey Singh Viral Video) उस भाषा में बात करूंगा तो इनको ज्यादा समझ में आएगा। लेकिन वो भाषा कईयों को बहुत बुरी लगी, मैं आप सभी से माफी मांगता हूं, जिनको मेरी वो भाषा बुरी लगी. मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था, इंसान एक गलतियों का पुतला है और मैं कोशिश करूंगा कि आज के बाद ऐसी गलती दोबारा ना हो।

मैं अपनी जुबान पर नियंत्रण रखूंगा जब मैं कोई बात बोलूंगा और किसको बोलूंगा, किस तरह बोलूंगा और मुझे इस चीज का ख्याल रहेगा कि एक बात एडिट होकर गलत तरीके से भी वायरल की जा सकती है, बहरहाल, आपसे माफी।’

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.