Kapkapiii Teaser Out: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ का टीजर हुआ रिलीज, लंबे समय बाद साथ नजर आएंगे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर
Kapkapiii Teaser Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी हॉरर और कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ में एक साथ नजर आने वाली है।
Kapkapiii Teaser Out/ Image Credit: Zee Studios Youtube Channel
- श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
- दोनों एक्टर की जोड़ी हॉरर और कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ में एक साथ नजर आएंगे।
- हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
मुंबई: Kapkapiii Teaser Out: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों एक्टर की जोड़ी हॉरर और कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ में एक साथ नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 23 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक ऐसे खेल के इर्द-गिर्द घूमती है जो अब खिलाड़ियों के साथ ही खेलने लगता है। टीज़र में श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर डरे हुए और परेशान नज़र आ रहे हैं, जिससे फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलने की उम्मीद है।
‘कपकपी’ का निर्देशन संगीत सिवन ने किया है, जबकि इसका निर्माण जयेश पटेल और उमेश केआर बंसल ने मिलकर किया है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रस्तुत की जाएगी और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा विश्व स्तर पर रिलीज़ की जाएगी।
पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं दोनों स्टार
Kapkapiii Teaser Out: बता दें कि, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर इससे पहले भी कई कॉमेडी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है। अब देखना यह होगा कि हॉरर-कॉमेडी जॉनर में उनकी यह जोड़ी क्या कमाल दिखाती है। ‘कपकपी’ 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने का भी वादा करती है।

Facebook



